बिलासपुर

सतर्क विभाग, चौकस निगाह, आईजी सुबह से दौरे पर….


(दिलीप जगवानी) बिलासपुर – अगर मुखिया समझदार होता है तो उस घर के सदस्य अपनी जिम्मेदारी से मुंह नही मोड़ सकते। संदर्भ वश कहीं गई है बात गुरुवार की सुबह सच होती दिखाई दी। जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले जलाशय उफान पर है। जलाशयों से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे अरपा नदी पूरी तरह लबालब है। नतीजा यह हुआ है इस पर बने पुल पुलिया और रपटा भी डूब गया है। चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। हालांकि सालों साल बिलासपुर में बाढ़ जैसे हालात निर्मित होते हैं लेकिन बाढ़ आती नहीं। फिर भी एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट कर खुद हालात पर निगाह बनाये रखता है। पिछले 4 दिनों से रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है। अरपा नदी में पानी अपने पुरे रफ्तार से बह रहा है। इसका नजारा लेने लोग दूर-दूर से पुराना पुल चौपाटी और शनिचरी रपता पुल पहुंच रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से आसपास बेरिकेटिंग की गई है।

Advertisement

गुरुवार की सुबह शनिचरी रपटा चौपाटी के पास अचानक रेंज के पुलिस मुखिया रतनलाल डांगी दिखाई दिए। वे आसपास खड़े लोगों से बात कर रहे थे। यह उनका मॉर्निंग दौरा था क्योंकि कई इलाकों में पानी भर गया है खास तौर पर पुल पुलिया जहां ज्यादा खतरा बना हुआ है वहां का दौरा अधिकारी कर रहे है। आईजी के अचानक पहुँचने से महकमें के मौजूद जवान और भी चौकन्ने हो गये। पुलिस जवानों ने बिलासा चौक से कुछ आगे बेरिकेटिंग कर दिया है। इसी तरह चौपाटी की तरफ से भी घेराबंदी कर लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। निरीक्षण के दौरान श्री डांगी ने जवानों से किसी भी सूरत में किसी को आगे बढ़ने से रोकने कहा। जब तक रपटा पुल से पानी पूरी तरह उतर नहीं जाता तब तक चौपाटी की तरफ से और सिटी की ओर से आवागमन पूरी तरह बंद रखने कहा है। लोगों का अभिवादन करते हुए वे अरपा के पुराने पुल की ओर जाने लगे जाते हुए पूछने पर आईजी रतनलाल डांगी ने कहा अरपा तटीय इलाके का दौरा करने खासतौर पर सुबह निकले हैं । रेंज आईजी के इस कदम से, घर के मुखिया की समझदारी वाली बात को समझा जा सकता है।
नगरवासी अपना और आसपास लोगों का खयाल भी रखें

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button