बिलासपुर

VIDEO देखे : रेत खुदाई में लगे पोकलेन की सच्चाई.. बिलासपुर के पास सेंदरी में पोकलेन से हो रही थी रेत की अवैध खुदाई, सैंकड़ो ट्रक रेत का अवैध परिवहन, माइनिंग के एक मुखबीर अफसर ने भेजा रेत तस्कर को संदेश.. पोकलेन हटा लो पड़ सकता है छापा.. जानिए फिर क्या हुआ

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा पूरे प्रदेश में रेत की अवैध खुदाई और परिवार के खिलाफ सख्त आदेश दिए जाने के बाद भी न तो जिला प्रशासन और ना ही पुलिस प्रशासन उसके पालन में कोई कार्यवाही कर रहा है। खनिज विभाग की हालत तो कुछ ऐसी हो गई है कि उसके चंद अफसर और कर्मचारियों ने सरकार की नौकरी करने की बजाए खुद को रेत तस्करों के खूंटे से बांध लिया है।

Advertisement
Advertisement

बिलासपुर के पास सेंदरी में अरपा नदी में हो रही रेत की अवैध खुदाई ने कानून की धज्जियां उड़ाने की सभी हदें पार कर दी हैं। यहां रेत के तस्कर, पुलिस के जमीनी अमले और जिला प्रशासन तथा खनिज विभाग के अधिकारियों का ऐसा काकस बन गया है जिसके कारण नदी में न केवल खुलेआम अवैध खुदाई हो रही है। वरन बाकायदा भारी भरकम पोकलैन को ऐलानिया अरपा नदी में खुदाई के लिए सरकार को चेलेंज किया जा रहा है। हर दिन और हर हफ्ते की रकम बांधकर खुलेआम यहां रेत की तस्करी की जा रही है। और यह साफ दिखाई दे रहा है कि रेत के तस्करों तथा माइनिंग विभाग के अफसरों और कोनी पुलिस के जमीनी दस्ते ने मानो मुख्यमंत्री को ही यह चैलेंज कर दिया है कि वे मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया सख्त आदेश नहीं मानेंगे। और जिसे जो कार्रवाई कर दी है वह कर सकता है।

Advertisement

इतना दुस्साहस रेत तस्कर तभी कर सकते हैं जब उन्हें पुलिस खनिज और राजनीति से हर तरह का संरक्षण मिलने का भरोसा दिया जा चुका होता है। अब यह उम्मीद तो खत्म नहीं हो गई है कि इस स्थान पर पोकलेन से खुदाई करने वालों के खिलाफ खनिज विभाग कोई कार्यवाही करेगा। क्योंकि आज की तारीख को सरकार के किसी भी महकमे का कोई भी अधिकारी इतना मूर्ख नहीं है कि वह सोने का अंडा देने वाली मुर्गी का गर्दन मरोड़ दे। कल गुरुवार को जब अरपा नदी में पोकलेन से चल रही खुदाई से भड़के ग्रामीण शिकायत पर आमादा हुए तो माइनिंग विभाग के एक बदनाम मुखबिर ने सेंदरी के एक व्यापारी कम तस्कर को संदेश भेज दिया कि नदी से पोकलेन हटा लो। छापा पड़ सकता है। इसके तुरंत बाद रेत तस्करों ने पोकलेन को नदी से बाहर एक पूर्व सरपंच और नेता के फार्म हाउस में उसे बिना बताए छुपा कर रख दिया।

Advertisement

रेत तस्करों की इस हरकत के खिलाफ ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है और वे बिलासपुर आकर माइनिंग विभाग का जबरदस्त घेराव कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि इस मामले में सेंदरी गांव नदी घाट पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए सेंदरी का एक रेत तस्कर बैपारी और उसके जरखरीद माइनिंग तथा पुलिस वाले ही जिम्मेदार होंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button