Uncategorized

VIDEO: देवी पूजा के दौरान अंगारों पर चले संबित पात्रा, ट्वीट कर कहा- ‘धन्य अनुभव कर रहा हूं’

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा मंगलवार को ओडिशा के पुरी जिले में झामू जात्रा में पूजा के दौरान जलते हुए कोयले के अंगारों पर चलने लगे. संबित पात्रा जलते हुए कोयले पर लगभग 10 मीटर तक चले. संबित पात्रा ने कोयले पर चलने का वीडियो ट्वीट भी किया और लिखा कि ‘‘शक्ति पूजा हमारी सनातन संस्कृति एवं परंपरा का अहम हिस्सा है, पुरी जिले के समंग पंचायत के रेबती रमण गांव में आयोजित यह दण्ड और झामू यात्रा इसी प्राचीन परंपरा का प्रतीक है. इस तीर्थयात्रा में अग्नि पर चलकर मां की पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्त कर, खुद को धन्य अनुभव कर रहा हूँ.…”

Advertisement
Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ऐसा करने की वजह का भी खुलासा किया और कहा कि लोगों के कल्याण और क्षेत्र में शांति के लिए आग पर चलने का कार्य उन्होंने किया. संबित पात्रा की ओर से ट्वीट की गई वीडियो में वह अंगारों पर चलने के बाद वहां पर मौजूद लोगों का आशीर्वाद भी लेते हुए दिखे.

Advertisement

परंपरा के अनुसार, झामू जात्रा एक तपस्या है और भक्त अपनी इच्छाओं की पूर्ति तथा देवी मां को प्रसन्न करने के लिए अंगारों पर चलते हैं.

Advertisement

बता दें पात्रा ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह बीजू जनता दल (बीजद) के पिनाकी मिश्रा से 10,000 वोटों से हार गए थे.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button