देश

VIDEO – मुख्यमंत्री, गहलोत के कार्यक्रम से पहले नारेबाजों को धमकी…अगर दो से तीसरा नारा लगायेंगे तो पुलिस उठा ले जाएगी..!

(शशि कोन्हेर) : जयपुर – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें सीएम अशोक गहलोत के कार्यक्रम के ठीक पहले लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहे है। नागर ने कहा कि अगर गलत नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी।

Advertisement

दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूदू में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अवलोकन के लिए आ रहे थे। इससे पहले बाबूलाल नागर ने कहा कि आप लोगों को सिर्फ दो ही नारे लगाने हैं। एक राजीव गांधी अमर रहे और दूसरा अशोक गहलोत जिंदाबाद का नारा लगाना है।

Advertisement
Advertisement

कोई तीसरा नारा लगाएगा तो यहां से उठकर जा सकता है, कोई गलत नारा लगाएगा तो पुलिस उठाकर ले जाएगी। मुकदमा दर्ज हो जाएगा फिर मुझे दोष मत देना। नागर ने कहा कि आप लोगों को केवल ताली बजानी है। मैं इन दोनों के अलावा कोई तीसरा नारा बर्दाश्त नहीं करूंगा। मेरे मंच पर आज तक कभी कोई हिंसा नहीं हुई है।

Advertisement

गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेहद करीबी माना जाता है। हालांकि बाबूलाल नागर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने से पहले यह भाषण दिया था।

Advertisement

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबूलाल नागर ने एक ट्वीट में कहा :

भाजपा के कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार के कार्यक्रम में भेजकर ग़लत नारेबाज़ी करवाने के आपके मंसूबे दूदू में असफल रहे, शायद दुःख इस बात का है. राजस्थान की जनता के दिलो पर राज करने वाले मुख्यमंत्री मंच पर विराजमान हो और मेरे जैसे एक छोटे कार्यकर्ता के नारे लगे इसे मैं उचित नहीं समझता

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button