बिलासपुर

कुलपति प्रो. चक्रवाल ने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात……

Advertisement

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने दिनांक 06 सितंबर, 2022 को भारत गणराज्य की माननीय उप-राष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ से भेंट की। कुलपति प्रो. चक्रवाल ने उप-राष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ को उप-राष्ट्रपति पद का दायित्व ग्रहण करने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की एवं बधाई दी। कुलपति प्रो. चक्रवाल ने माननीय उप-राष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ जी का पुष्पगुच्छ भेंट किया।

Advertisement
Advertisement


इस सौजन्य भेंट के अवसर पर कुलपति प्रो. चक्रवाल ने माननीय उप-राष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ जी को स्वयं द्वारा संपादित पुस्तक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जनजातीय गौरव के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में उनके महत्वपूर्ण योगदान एवं उच्च नैतिक आदर्शों को समर्पित पुस्तक ‘‘बिरसा मुंडा- जनजातीय गौरव‘‘ की प्रति भेंट की।

Advertisement

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने माननीय उप-राष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ जी को बताया कि भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़े अल्प साहित्य को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा जनजातीय क्रांतिवीर से जुड़े विषय पर शोध उपरांत 30 अलग-अलग लेखों को संकलित कर पुस्तक का समग्र स्वरूप प्रदान किया है। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवान बिरसा मुंडा का जीवन पराक्रम और उच्च आदर्श नैतिक मूल्यों का संदेशों को युवा शक्ति तक पहुंचाने के लिए गुरु घासीदास विश्वविद्यालय़ कटिबद्ध है।

Advertisement

माननीय उप-राष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ जी को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संपूर्ण सफल क्रियान्वयन के लिए किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लेखित रोजगारपरक शिक्षा, कौशल विकास एवं मूल्य आधारित शिक्षा के बिंदुओं को अंगीकार करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा ‘‘शिक्षा के साथ भी, शिक्षा के बाद भी‘‘ की अवधारणा के साथ ‘‘स्वावलंबी छत्तीसगढ़‘‘ योजना को प्रारंभ किये जाने की जानकारी दी।


कुलपति प्रो. चक्रवाल ने विश्वविद्यालय की विभिन्न अकादमिक, शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में हो रही प्रगति के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में आदर्श खेल सुविधाओं के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक हजार करोड़ रुपये की लागत से स्टेट ऑफ आर्ट फेसिलिटी हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है। जो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ राज्य को खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करेगा।

माननीय उप-राष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ जी ने उम्मीद जताई कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न अधोसंरचना विकास, शोध एवं खेल गतिविधियों विश्वविद्यालय को अकादमिक क्षेत्र में प्रखरता के साथ आगे बढ़ेगी।

कुलपति प्रो. चक्रवाल ने माननीय उप-राष्ट्रपति महोदय श्री जगदीप धनखड़ जी से विश्वविद्यालय के विकास हेतु निरंतर मार्गदर्शन का अनुरोध किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button