बिलासपुर

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन…..

बिलासपुर – स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 27 और 29 जनवरी को किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत  छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने काफी उत्साह के साथ सभी प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए महाविद्यालय में सेजस तारबाहर से तरन्नुम खान व्याख्याता अंग्रेजी, सुष्मिता पाण्डेय व्याख्याता, मनोज कुमार देवांगन व्याख्याता कॉमर्स, डॉ.किरण अवस्थी विभागाध्यक्ष गणित सीएमडी कॉलेज और महाविद्यालय से डॉ. प्रेमलता वर्मा सहायक प्राध्यापक गणित उपस्थित रहे। 27 जनवरी को वाद विवाद, तात्कालिक भाषण, सलाद-सज्जा,वेस्ट फ्रॉम दी बेस्ट, रंगोली,अल्पना और रंगोली कार्यक्रम हुआ जिसमें छात्राओं के साथ- साथ छात्र ने भी उत्साह का परिचय दिखाया छात्र ने भी सभी प्रतियोगिता में भाग लिया। 29 जनवरी को एकल गान, समुह गान, एकल नृत्य और समूह नृत्य का आयोजन हुआ जिसमें छात्रों की उपस्थिति उत्साहवर्द्धक रही।छात्रों के सभी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में विजेताओं को वार्षिकोत्सव के दिन प्राचार्य, कार्यक्रम संयोजक के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button