बिलासपुर

विधायक सांसद और जिला प्रशासन ध्यान दे…बाइक सवारों, पैदल, और साइकिल रिक्शा वालों को, भीषण धूप से बचाने के लिए क्या बिलासपुर में चौक चौराहों पर ऐसे विशाल शेड नहीं बन सकते..?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – तकरीबन हर मामले में प्रदेश की राजधानी रायपुर की नकल करने वाला हमारा प्रशासन और नेता, बहुत सी ऐसी बातों से आंख मूंद लेते हैं, जिसके कारण रायपुर में जनता को काफी राहत मिला करती है। रायपुर के लोकप्रिय विधायक तथा जन नेता श्री कुलदीप जुनेजा ने एक अनोखी पहल कर यह बता दिया है कि भीषण गर्मी के समय..शहर के चौक चौराहों में.. ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़े आम लोगों को भयंकर धूप की मार से कैसे बचाया जा सकता है। श्री जुनेजा ने देवेंद्र नगर सहित शहर के कुछ चौराहों पर सड़क के ठीक ऊपर ऐसे विशालकाय शेड (देखें चित्र) बनवाए हैं। जिन की छांव के कारण चौराहों पर ग्रीन सिग्नल का इंतजार करते सड़कों पर खड़े रहने वाले बाइक, साइकिल और रिक्शा चालकों को काफी राहत मिल रही है। बिलासपुर में भी कुछ प्रमुख चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं। इन ट्रैफिक सिग्नलों पर ग्रीन सिग्नल के इंतजार में बाइक साइकल और रिक्शा चालकों को काफी देर खड़े रहना पड़ता है। इस दौरान उन्हे आसमान से बरसती भीषण आग और गर्मी से हलाकान परेशान होना पड़ता है।। गर्मी के अलावा बारिश के मौसम में भी चौक चौराहों पर बारिश होने के दौरान ग्रीन सिगनल के इंतजार में खड़े होने वाले लोग बरसात में भीगने को मजबूर हो जाते हैं। लोगों की इस तकलीफ को देखते हुए रायपुर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने देवेंद्र नगर समेत कुछ प्रमुख चौराहों पर सड़कों के ठीक ऊपर ऐसे विशाल शेड बनवाए है।‌ जिसके कारण चौराहों पर ग्रीन सिग्नल के इंतजार में खड़े बाइक साइकिल और रिक्शा चालकों को आसमानी आग और भीषण गर्मी मैं झुलसना नहीं पड़ता। अफसोस है कि रायपुर के विधायक कुलदीप जुनेजा की तरह बिलासपुर के विधायक और प्रशासन तथा सांसद इनमें से किसी को, चौक चौराहों पर ग्रीन सिगनल के इंतजार में खड़े लोगों को आसमानी आज और गर्मी से हो रही परेशानियों का ध्यान नहीं है। अगर बिलासपुर का जिला प्रशासन, विधायक अथवा सांसद महोदय… शहर के नेहरू चौक, सत्यम चौक, अग्रसेन और बस स्टैंड सरीखे चौराहों में सड़क के ऊपर ऐसे ही विशाल छायादार शेड बनवा दें, तो इस भीषण गर्मी में ग्रीन सिग्नल का इंतजार करने वाले बाइक साइकिल और रिक्शा चालकों को आसमान से बरसती आग से निजात मिल सकती है। ऐसे छायादार शेड…बरसात में सड़को के चौक चौराहों पर ग्रीन सिग्नल का इंतजार करने वालों को बारिश की फुहारों से भीगने से भी बचा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button