बिलासपुर

क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की संभावित टीम घोषित……

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार दिनांक 12 नवंबर को क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अंडर 19 ट्रायल बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में लिया गया ।

Advertisement
Advertisement

जिसमें 84 खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया । ट्रायल में बिलासपुर के अलावा पेंड्रा ,गौरेला चकरभाटा, बिल्हा, मुंगेली, तखतपुर, मस्तूरी, सीपत से खिलाड़ी ट्रॉयल देने पहुंचे थे। ट्रॉयल में चयनकर्ता के रूप मे सुशांत राय, रवि शंकर चड्डा,रोहित ध्रुव और प्रखर राय थे।

Advertisement

ट्रॉयल में चयनकर्ता द्वारा खिलाड़ियों का फिटनेस, फील्डिंग प्रैक्टिस,बल्लेबाजी और गेंदबाजी का निरीक्षण किया गया ।

Advertisement

जिसके पश्चात ही चयनकर्ताओं द्वारा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर कैंप और सिलेक्शन मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं।
जो इस प्रकार है:-विवेक यादव, मयंक सोनकर, परविंदर वालिया, उपेंद्र यादव, ऋषभ ध्रुव, प्रियांशु तिवारी, अनुज चंद्रा, ओम वैष्णव, आर्यन जसवाल, आदर्श ठाकुर, गतिक राव, आशुतोष कश्यप, युवराज कश्यप, समर्पित राज एंड्रयूज, युवराज सिंह ठाकुर, ऋषभ शर्मा, जितेश, अनिरुद्ध बघेल, तनय अग्रवाल, रोहन सराफ, हर्षित शर्मा, अरविंद पाल, दीपक साहू, आयुष पटेल, सोमन मजूमदार, प्रशांत ठाकुर, अंकित सिंह, मोहम्मद साद, बसंत कुमार, मोहम्मद कासिम, दिलीप सिंह राजपूत, कमलेश कश्यप, संदीप श्रीवास,मोहम्मद शोएब, शौर्य जयसवाल, जी आकाश सोनवानी, अवीश यादव है।

सभी खिलाड़ियों को कैंप के लिए कल दिनाक 2 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में रिपोर्टिंग करना है कैंप मैं फिजिकल फिटनेस और सलेक्शन मैच कराया जायेगा फिर उसके बाद उनके प्रदर्शन को देखते हुए अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।

अंडर 19 ट्रॉयल के दौरान मैदान में मुकुल तिवारी, नवीन जाजोदिया, विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, रितेश शुक्ला,आलोक श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, फिरोज अली, अभिषेक सिंह,अभिनव शर्मा, मोइन मिर्ज़ा और सोनल वैष्णव उपस्थित थे।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button