देश

अघोषित आपातकाल… BBC दफ्तर में आईटी टीम के पहुंचने से भड़की कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- विनाश काले विपरीत बुद्धि

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें पहुंची हैं। इस दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने बीबीसी के कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए और उन्हें मीडिया से बात करने से मना किया गया है। आयकर विभाग की ओर से फिलहाल दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों में सर्वे और सर्च किया जा रहा है। फिलहाल इस पर बीबीसी का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस का कहना है कि यह ऐक्शन बता रहा है कि देश में अघोषित आपातकाल लग गया है। कांग्रेस ने कहा कि पहले बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर बैन लगा दिया गया और अब उस पर छापा मारा गया है। यही तो अघोषित आपातकाल है।

Advertisement
Advertisement

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि वाला हाल कांग्रेस का है। जयराम रमेश ने कहा कि यह दिखाता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि। उन्होंने कहा कि हम एक तरफ अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं तो वहीं सरकार ने महज एक डॉक्युमेंट्री को लेकर बीबीसी के दफ्तर पर छापेमारी कर दी है। बता दें कि बीबीसी की ओर से गुजरात दंगों को लेकर एक डॉक्युमेंट्री तैयार की गई थी, जिस पर बैन लगा दिया गया है। इस बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका पिछले दिनों दाखिल की गई थी, जिस पर तत्काल सुनवाई से उच्चतम न्यायालय ने इनकार कर दिया था।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली और मुंबई समेत कुल 22 स्थानों पर बीबीसी के दफ्तरों पर आईटी की टीम पहुुंची है और सर्च की जा रही है। फिलहाल इनकम टैक्स की टीमों के बीबीसी दफ्तर पहुंचने की टाइमिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि होम मिनिस्टर अमित शाह ने आज सुबह ही एक इंटरव्यू में बीबीसी डॉक्युमेंट्री के सवाल पर कहा था कि मोदी जी के पीछे ये लोग 2002 से ही पड़े हुए हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button