देश

राहुल के साथ जाने का चाचा का फैसला बना अजित के बगावत की वजह…..? विधायक भी इससे नाराज


(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र में एनसीपी में फूट हुई है। अजित पवार ने एक बार फिर चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत कर दी है। हालांकि इस बार बगावत में अजित पवार अकेले नहीं हैं। बताया यह जा रहा है कि एनसीपी के कई अन्य नेता इस बार अजित पवार के साथ हैं। इस बगावत की जड़ में शरद पवार का वह निर्णय बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने पटना में विपक्षी एकता की बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने का फैसला किया था। सूत्रों का कहना है अजित पवार के साथ गए विधायक शरद पवार के इस फैसले से नाराज थे।


गौरतलब है कि इससे पूर्व आज दिन में अचानक से एनसीपी नेताओं की बैठक अजित पवार के आवास पर बुलाई गई। इस बैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल समेत तमाम नेता वहां पर पहुंचे थे। इस बारे में शरद पवार का कहना था कि यह बैठक किसलिए बुलाई गई है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा था कि विपक्ष का नेता होने के नाते अजित पवार को विधायकों की बैठक बुलाने का पूरा अधिकार है। वह लगातार ऐसा करते रहे हैं। शरद ने कहा था कि उन्हें मीटिंग के संबंध में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button