बिलासपुर

ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल पर्स और सामान चुराने वाले दो आरोपी धरे गए….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – ट्रेनो में यात्रियों का मोबाईल,पर्स,बैग व अन्य सामान पार करने वाले दो आरोपियों की आरपीएफ और जीआरपी की सँयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है,आरोपियों के पास से चोरी का लेपटॉप बरामद किया गया है। दरअसल प्रार्थी-नितिन साहू , सागर म. प्र. निवासी जो की एक जुलाई को गाड़ी संख्या 18242 से अंबिकापुर से दुर्ग तक यात्रा कर रहा था। इसी दौरान पेंड्रा रोड स्टेशन से उसलापुर स्टेशन के बीच उनके बैग से अज्ञात चोरों ने एक डेल कंपनी का लेपटॉप पार कर दिया। जिसकी कीमत लगभग पचास हजार बताया। जब लेपटॉप चोरी होने की जानकारी प्रार्थी को लगी तो उसने रायपुर जीआरपी में शून्य में अपराध पंजीबद्ध कराया।जिसके बाद जीआरपी बिलासपुर को केस डायरी भेजी गई। डायरी मिलते ही जीआरपी टीम ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी।

Advertisement

ऋषि कुमार शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के आदेशानुसार टीओपीबी टास्क टीम बिलासपुर को जीआरपी  से समन्वय कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद टास्क टीम के स.उप.नि.-एस. एल. बघेल और बल सदस्यों के द्वारा साइबर सेल बिलासपुर से प्राप्त टेक्निकल एविडेंस के सहयोग लिया। वही मुखबिर उन्हें  सूचना मिला की एक आरोपी लगातार ट्रेनों में आवाजाही करता है  जिसके बाद टास्क टीम व जीआरपी बिलासपुर द्वारा संयुक्त रूप से 22 जुलाई को गाड़ी संख्या -18477 में बिलासपुर से पेंड्रा रोड स्टेशन तक चेकिंग किया गया।

Advertisement
Advertisement

इस दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पकड़ा गया पूछने पर अपना नाम नरेंद्र साहू उर्फ़ नेमु बताया। जो कि खैरमाई चौक पुराना गौरेला का रहने वाला है। जब टीम के सदस्यों ने उससे कड़ी पूछताछ की तो  उसने बताया कि हालही में उसने एक यात्री के बैग से मोबइल और लेपटॉप को चोरी कर लेपटॉप को खैरमाई चौक स्थित शिव मोबाइल में बेचने की बात कही। जिसके बाद दुकान संचालक को भी टीम ने गिरफ्तार किया है। वही मौक़े पर मोबाइल दुकान से समान बरामद कर लिया गया है वही  दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 379,411आई पी सी के तहत अपराध में सम्बद्ध किया गया।                                           

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button