देश

घर में साफ-सफाई की NO टेंशन, बाजार में उतरने को तैयार ‘स्मार्ट रोबोट क्लिनर’, जानें कीमत


(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – शाओमी ने अपने नए स्मार्ट डिवाइस Xiaomi Robot Vacuum S10T को ग्लोबली लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह शाओमी का पहला स्मार्ट रोबोट क्लिनर होने वाला है। इसे सबसे पहले चाईनीज मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब इस Xiaomi Robot Vacuum S10T को हाई सक्सन पॉवर और नए एंटी टेंगल फीचर के साथ पेश किया जाएगा। चलिए जानते हैं इस स्मार्ट रोबोट के फीचर्स के बारे में…

Xiaomi Robot Vacuum S10T शाओमी की तरफ से आने वाला पहला रोबोट क्लिनर है, जो एंटी टेंगल कैपेसिटी के साथ आता है। इस रोबोट में एक स्पेशल रोलर ब्रश मिलता है, जो बिल्ट-इन टूथ ब्लेड के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह रोबोट इस फीचर की मदद से बहुत अच्छे से सफाई और पोंछा लगाने जैसे काम कर लेता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button