छत्तीसगढ़

एक नवंबर से शुरू हुआ एटीआर में सैर सपाटा, जिप्सी से पर्यटक करगें वन्यप्राणियों का दीदार…..

Advertisement

Advertisement
Advertisement

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : आज दिनांक 01 नवम्बर को अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत जंगल सफारी का शुभारंभ किया गया। वर्षा ऋतु पश्चात् आज से पर्यटकों के लिये जंगल सफारी खोला गया है। सहायक संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व कोर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी हेतु जिप्सी रवाना किया गया।

Advertisement

इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी अचानकमार एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे। सुबह पाली में 01 जिप्सी बुकिंग तथा शाम पाली में 01 जिप्सी आज दिनांक को बुकिंग हुआ। सुबह पाली में जंगल सफारी हेतु पहुंचे पहले पर्यटकों का गुलदस्ते से स्वागत किया गया।

Advertisement

आगामी दिनो में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। गाईड एवं ड्राईवर को अचानकमार टाईगर रिजर्व के इतिहास के संबंध में पर्यटकों को विस्तृत जानकारी देने हेतु आवश्यक निर्देशित किया गया।

सतपुड़ा मैकल की पहाड़ियों से अचानकमार टाईगर रिजर्व घिरा हुआ है। जंगल सफारी हेतु 07 जिप्सी एवं 01 बस उपलब्ध है।

यहाँ चारों ओर की खूबसूरती, प्राकृतिक वातावरण और मन को खुशी से भर देने वाली शांती का अनुभव होता है। इस जगह पर आकर आप खुद को प्रकृति की गोद में पाएंगे। जंगल सफारी के दौरान पयटकों को टाईगर, तेंदुआ, भालू, सोनकुत्ता, बाइसन, चीतल, सांभर, मोर, खरगोश आदि वन्यप्राणी देखने को मिलता हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button