देश

तृणमूल कांग्रेस ने राहुल गांधी से कहा…अपना घर बर्बाद हो चुका…दूसरे के घर में झांक रहे

(शशि कोन्हेर) :  तृणमूल कांग्रेस ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा को हराना किसी क्षेत्रीय पार्टी के बस की बात नहीं है। यह लड़ाई कांग्रेस को ही लड़नी होगी। तृणमूल ने अपने मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के संपादकीय में इसका पलट जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस भाजपा की असली विरोधी है, लोग अब इस बात पर यकीन नहीं करते। लोगों ने अपने अनुभव से जाना है कि विरोधी चेहरा अब ममता बनर्जी हैं। भाजपा भी इस बात को समझ रही है इसलिए उनके निशाने पर तृणमूल रहती है।

Advertisement

एक ही मतलब- अपनी गलती पर पर्दा डालना

Advertisement
Advertisement

संपादकीय में आगे कहा गया है कि जिसका अपना घर बर्बाद हो चुका है, वह दूसरे के घर में झांककर देखने की कोशिश कर रही है। दूसरे की गलतियां ढूंढने की कोशिश कर रही है। इसका एक ही मकसद है, अपनी गलतियों पर पर्दा डालकर दूसरे को दोषी साबित करना। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है, क्षेत्रीय पार्टियां नहीं। भाजपा के खिलाफ आदर्श की लड़ाई है और क्षेत्रीय पार्टियों का कोई आदर्श नहीं है। संपादकीय में सवाल किया गया है कि कांग्रेस विभिन्न राज्यों में कमजोर हो चुकी है। बंगाल से केरल और गोवा से पंजाब, कांग्रेस कहीं तृणमूल, कहीं आम आदमी पार्टी तो कहीं भाजपा से हार रही है। फिर वह भाजपा का मुकाबला कैसे करेगी? कहीं-कहीं तो सरकार चलाने के लिए उसे क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन करना पड़ रहा है।

Advertisement

ममता हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकतीं

Advertisement

हालांकि, संपादकीय में यह भी कहा गया है कि कांग्रेस को अलग रखकर तृणमूल 2024 का लोकसभा चुनाव लडऩे की बात नहीं सोच रही लेकिन भाजपा के खिलाफ कांग्रेस बार-बार विफल साबित हो रही है इसलिए तृणमूल हाथ पर हाथ धरे बैठी नहीं रह सकती। ममता बनर्जी वही काम कर रही है, जिसमें कांग्रेस विफल रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button