अम्बिकापुर

लोक संस्कृति में पारम्परिक कला हमारी पहचान है : अमित सिंह देव

Advertisement

Advertisement
Advertisement


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) इंसान किसी न किसी कला का कायल होता है कला जिंदादिली का नाम है। लोक कला हमारे पूर्वजों की धरोहर है इसे सम्भाल कर रखने की जिम्मेवारी हमारी है। किसी कलाकार के कला का तारीफ उसके कला की पहचान है। हमारे लोक संस्कृति में कला के अनेकों विधाये है। जिनमें मनोरंजन के साथ आपसी सौहार्द भाईचारा समाहित होती हैं। इस तरह के कार्यक्रम हमें आपस में जोड़ती है। व उपरोक्त बातें कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष एवं जंप उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने 12 नवंबर को ग्राम पंचायत रजपुरीकला के आश्रित ग्राम धनपुरी पारा मे खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित लोक कला जत्था के कलाकारों तथा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा। आगे उन्होंने राजीव गांधी युवा मितान क्लब पर प्रकाश डालते हुए कहा प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार ने विलुप्त हो रहे प्राचीन पारम्परिक खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुनर्जीवित करने के मकसद को लेकर पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया है । मितान क्लब योजना के तहत प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रुपए तक का राशि खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक प्रयोजनों में खर्च किया जाना है बताया।इस योजना में प्रदेश सरकार ने युवा मितान क्लब को एक लाख रुपए तक की राशि देगी। जिसे प्रत्येक तीन माह के अन्दर व्यय किया जाना है। साथ ही शासन के कल्याण कारी योजना को जन जन तक पहुंचाने की भी दायित्व युवाओ के कंधों पर डाला है। युवा उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अर्पिता सिंह देव मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंहदेव ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह देव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के उपलब्धियों को गिनाया। आयोजित
युवा उत्सव में 15 से 40 वर्ष तक एवं 40 से अधिक उम्र वर्ग के प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने खेल प्रतिभा एवं लोक कला का प्रदर्शन किया।
15 से 40 वर्ष तक के लोक गायन में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रजपुरीकला ने सुआ करमा नाटक भरतनाट्यम फैंसी ड्रेस निबंध प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रथम एवं फुगड़ी में हायर सेकंडरी स्कूल कुन्नी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों में लोक नृत्य में जय दुर्गा करमा नर्तक दल रजपुरीकला ने प्रथम स्थान जय बजरंग सेवा दल ग्राम सिरकोतगा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।लोक गायन में रामनारायण सिंह ग्राम जंमगला प्रथम रामकुमार सिरकोतगा द्वितीय स्थान पर रहे।
श्याम लाल उईके ग्राम अमलभिठठी करमा नृत्य एवं गायन में प्रथम स्थान पर रहे।
इस तरह से युवा उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित लोक कलाकारों ने पारम्परिक लोक कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी रविकांत के दिशा निर्देश में सम्पन्न हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों ने पारम्परिक भेष भूषा में सजे धजे सुआ शैला करमा नृत्य प्रस्तुत किये। आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा सभी उम्र वर्ग के ग्रामीण महिला पुरुष ने भाग लेकर अपने लोक सांस्कृतिक कला का जौहर दिखाया।
मचाशीन अतिथियों ने गायन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोक गायकों तथा नर्तक दल के कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान शैलेश पांडेय, मकसूद हुसैन जगरोपन यादव, धर्मेंद्र झारिया प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव, दुष्यंत कश्यप, अरविंद गुप्ता विश्वभर सिंह रामलोचन राजवाड़े, अन्य शिक्षक शिक्षिकाए आसपास के ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button