देश

आज है जन्माष्टमी, सुरक्षा के लिए किए गए है पुख्ता इंतजाम….

आज ब्रज सहित समूचे देश और विदेश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए मथुरा में जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से की गई है. श्री कृष्ण जन्मस्थान के अधिकारियों ने बताया कि कोविड की वजह से इस बार आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद नहीं देने का फैसला किया गया है. वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती की विशेष व्यवस्था की गई है. आज आधी रात से दर्शन शुरू होंगे. मंगल दर्शन साल में एक बार महज दो घंटे के लिए होते हैं. उधर दिल्ली के मंदिरों में कोरोना के चलते भक्तों के बिना पूजा होगी. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में की गई सुबह की आरती.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि जन्माष्टमी के त्यौहार को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा लोगों से कोविड से बचाव के नियमों का पालन करने को कहा गया है. दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिस्वाल ने कहा, “हमने राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों में उचित संख्या में कर्मियों की तैनाती की है. हम उन लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं जो अपने घरों से बाहर निकलना चाहते हैं.”

Advertisement
Advertisement

भगवान कृष्ण के दर्शन करने मथुरा पहुंचेंगे योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हेलीकॉप्टर से मथुरा पहुंचेंगे. वह यहां रामलीला मैदान के निकट बनाए गए हैलिपैड पर उतरेंगे और रामलीला मैदान में बनाए गए सांस्कृतिक मंच पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत करेंगे.

Advertisement

नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बताया गया है कि योगी इस दौरान करीब एक घंटा मंच पर बिताएंगे, जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर भगवान के दर्शनों के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर पहुंचेंगे. इसके बाद वह करीब सवा पांच बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button