छत्तीसगढ़

जिले में तीन अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की हुई मौत, पांच हुए घायल

Advertisement

(उज्जवल तिवारी) : पेंड्रा।  गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में तीन सड़क हादसे हुए जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि लोग घायल हो गए हैं। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आज एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहा पर पहली घटना में एक कोयले से भरा ट्रेलर सामने से आ रही ट्रेक्टर को जोरदार टक्कर मारी हादसे में ट्रेलर के चालक और क्लीनर सहित ट्रेक्टर में बैठे दो महिला मजदूर सहित 4 लोगो को गभीर चोट आई है। जिन्हें 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement
Advertisement

जहां पर सभी का इलॉज चल रहा है। फिलहाल मामले में पेंड्रा पुलिस जांच में जुट गई है। दरअसल जिले के पेंड्रा इलाके में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहा मंगलवार सुबह कोरबा से कोयला भरकर मध्यप्रदेश के जैतहरी मोजर वेयर पॉवर प्लांट जाने को निकला ट्रेलर पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी के पास स्थित सोननदी के पास सामने से आ रही ट्रेक्टर की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई हादसा इतना जोरदार था कि ट्रेलर में लोड सारा कोयला सड़क किनारे बिखर गया और ट्रेलर का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हादसे के बाद आसपास के लोगो ने घटना की सूचना 112 के साथ पेंड्रा पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुची पेंड्रा पुलिस ने ट्रेलर चालक शत्रुघन गिरी निवासी तुमान, असमान गिरी क्लीनर निवासी तुमान और ट्रेक्टर से मजदूरी करने जा रहे।

Advertisement

अनिता निवासी मझगवां,नीतू केवट निवासी बंधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है वही हादसा की वजह ट्रेलर की रफ्तार अधिक होने के कारण बतलाया है तो बीच सड़क और मोड़ में हादसे होने के चलते यातायात में भी दिक्कत हो सकती है। जिसकी वजह से जल्द ट्रेलर और ट्रेक्टर को किनारे करवाने की बात कही है।  वहीं मिली जानकारी के अनुसार दूसरी घटना में बाइक सवार 2 युवकों को सामने से आ रहे चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ये दुर्घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र में हुई।

Advertisement

वहीं मिली जानकारी के अनुसार पहला सड़क हादसा बसंतपुर के पास हुआ। जो मध्यप्रदेश के राजेंद्र ग्राम निवासी दो युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही माजदा गाड़ी ने उसे तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। थोड़ी ही देर के बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पेंड्रा थाना पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आरोपी ड्राइवर गाड़ी समेत फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल का नंबर मध्य प्रदेश का है। दोनों युवक मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के राजेंद्र ग्राम के रहने वाले हैं।


वहीं तीसरा सड़क हादसा मरवाही थाना क्षेत्र के निमधा गांव के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में मारा गया युवक साल्हेकोटा गांव का रहने वाला है, जिसके बारे में पतासाजी की जा रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button