छत्तीसगढ़

आर्थिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं,कोविड की तीसरी लहर से डरने नहीं-सतर्क रहने की जरूरत

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है जिसमें सरकार की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। बैठक में मुख्य सचिव समेत समस्त प्रमुख अधिकारी उपस्थित हैं। जनता से जुड़ी योजनाओं गहन समीक्षा के बीच अधिकारियों से कार्यों का लेखा-जोखा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से डरने की नहीं, सतर्क रहने की आवश्यकता है,प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगायी जा रही है।

Advertisement
Advertisement

तीन साल में 15 लाख से पंजीकृत किसानों की संख्या हुई 24 लाख, पंजीकृत रकबा 24 लाख हे.से बढ़कर 30 लाख हे. फसल विविधीकरण हेतु हर ब्लाक में कार्यशाला का आयोजन कर जागरूक करें.कोविड की तीसरी लहर हेतु भारत सरकार से प्रोटोकॉल जारी किए जाने का अनुरोध करें। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षा लें व सेंटरों की संख्या बढाएं।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया.अगले तीन माह में लगभग 350 करोड़ राजस्व की प्राप्ति होगी, इंफोर्समेंट बेहतर होने से बढ़ा है राजस्व, गाडियों की सेल और टैक्स कलेक्शन बढ़ा है.ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर करें कड़ी कार्यवाही करने भी मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button