देश

खत्म होगा इंतजार अब इस दिन लांच होगी लॉन्ग रेंज वाली अपडेटेड टाटा नेक्सन ई वी

(शशि कोन्हेर): भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से ही टाटा नेक्सन की डिमांड बहुत ज्यादा है। बाजार की मोस्ट डिमांडिंग एसयूवी टाटा नेक्सन पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया, जिसके बाद कंपनी ने इसी मॉडल की एक इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी को भी लॉन्च किया, जिसे बाजार में ईवी ग्राहकों ने जमकर पसंद किया। वहीं, अब टाटा मोटर्स नेक्सन का एक लॉन्ग रेंज अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक 11 मई को लॉन्ग रेंज वाली नेक्सन एसयूवी भारतीय बाजार में लांच होगी।

Advertisement

नई अविन्या इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित करने के बाद टाटा मोटर्स अब 11 मई को भारतीय बाजार में नई नेक्सन लंबी दूरी की ईवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी पिछले कुछ समय से नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का परीक्षण कर रही है। न्यू लॉन्ग रेंज Nexon EV मौजूदा मानक मॉडल से ज्यादा रेंज देगी। नेक्सन ईवी वर्तमान में भारत की सबसे अधिक बिकने वाली बैटरी से चलने वाली पैसेंजर कार है। मौजूदा मॉडल पहले से ही ईवी सेगमेंट में राज कर रहा है। वहीं, लॉन्ग रेंज वाले मॉडल के साथ कंपनी अपने सेगमेंट शेयर को और बढ़ाने की योजना बना रही है।

Advertisement
Advertisement

लॉन्ग रेंज वाली एसयूवी

Advertisement

वर्तमान में Nexon EV 30.2kWh यूनिट बैटरी पैक के साथ आती है, जो एक बार चार्ज करने पर 312km (ARAI) की रेंज देता है। नए मॉडल को एक बड़ा पैक मिलेगा, जिसका विवरण फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। हालांकि, लंबी दूरी की Nexon EV को करीब 380-400 किमी फुल चार्ज साइकिल रेंज के साथ अपडेट किए जाने की संभावना है।

Advertisement

नए फीचर्स के साथ आएगी eSUV

एक बड़े बैटरी पैक के अलावा उम्मीद है कि eSUV भी नए फीचर्स के साथ आएगी। टाटा नई कार में एक एडजस्टेबल री-जेन फीचर पेश कर सकती है, जो माइल्ड और नॉन-एडजस्टेबल री-जेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ मौजूदा मॉडल से एक कदम ऊपर होगा। कंपनी मौजूदा मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ईएसपी), क्रूज कंट्रोल और पार्क मोड जैसी कई फीचर्स के साथ ईवी को भी अपडेट करेगी। यह सब नेक्सन ईवी को फुल चार्ज रेंज के मामले में अधिक फीचर-पैक और विश्वसनीय पेशकश बना देगा। वहीं, अगर इसके कीमत की बात करें तो नए मॉडल को मौजूदा मॉडल से महंगा रखा जाएगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button