देश

खत्म होने वाला है इंतजार, अगले माह तक पूरी तरह तैयार होगा रामजन्मभूमि परिसर….

Advertisement

अयोध्या : अगले माह के अंत तक रामजन्मभूमि परिसर रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह तैयार होगा। यह जानकारी रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॅा अनिल मिश्र ने दी। वह रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन का ब्योरा पत्रकारों को दे रहे थे।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारी के लक्ष्य का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मंदिर के भूतल का निर्माण पहले ही हो चुका है। गत माह से भूतल में लगे 170 स्तंभों पर मूर्तियां उत्कीर्ण की जा रही हैं।

Advertisement

इन स्तंभों के ऊपरी हिस्सों की मूर्तियां उत्कीर्ण की जा चुकी हैं,अब निचले हिस्से की मूर्तियां उत्कीर्ण करने का काम शुरू हो रहा है। भूतल के फर्श का भी निर्माण अंतिम दौर में है।

Advertisement

परकोटा और रिटेनिंग वाल का भी काम तीव्र गति से जारी है। डॅा.मिश्र के अनुसार संभव है कि परकोटा का शेष हिस्सा 22 जनवरी के बाद बनता रहे, किंतु पूर्वी हिस्से का परकोटा 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

राम मंदिर के पांच मंडपों में से गुण मंडप को छोड़ कर बाकी चार मंडप नृत्य, रंग, भजन एवं कीर्तन मंडप का भी निर्माण 22 जनवरी तक पूरा किया जाना है। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व यात्री सुविधा केंद्र भी तैयार होगा और जनवरी के प्रथम सप्ताह से उसका ट्रायल भी शुरू होगा। विद्युतीकरण की भी दिशा में अपेक्षित प्रगति के संकेत हैं।

डॅा.मिश्र ने बताया कि परिसर में 33 केवीए के विद्युत सब स्टेशन का इंस्टालेशन किया जा रहा है। 15 दिन में पावर कार्पोरेशन कनेक्शन दे देगा और 20 दिसंबर तक पूरे परिसर का विद्युतीकरण संभव होगा।

डॅा.मिश्र ने बताया कि बैठक में समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सुबह 9:30 बजे से सायं पांच बजे तक कार्यदायी संस्था एलएंडटी एवं टीसीई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर हो चुके कार्यों की समीक्षा के साथ भावी कार्य योजना पर मंथन किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button