देश

केंद्रीय गृह मंत्री ने बताई राम मंदिर निर्माण की तारीख.. कहा.. जनवरी 2024 में टिकट बुक करा लीजिए अपना

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : गुजरात के अहमदाबाद में पंचायत आजतक में गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव, यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत कई मामलों पर चर्चा की. इस दौरान अमित शाह ने ये भी बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कब तक पूरा हो जाएगा. अमित शाह ने कहा कि जनवरी 2024 का टिकट बुक करा लो. अयोध्या में भव्य राम मंदिर उसी भूमि पर बन रहा है, जिसका हमने वादा किया था.

Advertisement
Advertisement

पंचायत आजतक में अमित शाह ने कहा कि हम 1950 से ये बात कहते आए हैं कि धारा 370 खत्म कर देंगे. ये काम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है. हम कहते थे कि उसी भूमि पर मंदिर बनना चाहिए, जहां प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था. कांग्रेस के लोग हमें ताने मारते थे. हम पर तंज कसते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन तारीख बताने की जरूरत नहीं है. ये जनवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि हम ट्रिपल तलाक खत्म करने की बात करते थे. हमने ऐसा कर दिखाया है. अगर कॉमन सिविल कोड की बात करते थे, तो इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. इसके साथ ही कहते थे कि देश के अंर्थतंत्र की लिस्ट में 1 से 5 के बीच होना चाहिए, तो आज हम पांचवें नंबर पर हैं. बहुत सारी एजेंसियों ने ये अनुमान लगाया है कि 2026 तक भारत की अर्थव्यवस्था इस लिस्ट में तीसरे नंबर तक पहुंच जाएगी.

Advertisement

सुरक्षा के मुद्दे पर शाह ने कही ये बात

अमित शाह ने कहा कि हमने इस देश की जनता से वादा किया था कि हम भारत को सुरक्षित बनाएंगे, और आज नरेंद्र मोदी सरकार ने ये कर दिखाया है. देश के बॉर्डर आजादी के बाद अब सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है. इसका अहसास दुनियाभर को है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button