छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा

थाना प्रभारी से मारपीट में फटी वर्दी,अपने ही थाने में पीड़ित बन आरोपी के खिलाफ लिखवाई रिपोर्ट

(हेमंत पटेल ) :  जांजगीर चाँपा जिले के सारागांव में एक युवक की दबंगई सामने आई है युवक तैश में आकर थाना के सामने ही थाना प्रभारी से भीड़ गया नौबत मारपीट तक पहुंच गई और झूमा झपटी में थाना प्रभारी की वर्दी फट गई,आरोपी के खिलाफ थाना प्रभारी ने खुद के थाने में पीड़ित बनकर रिपोर्ट दर्ज कराई है,,

Advertisement

*सरपंच ओर आरोपी के विवाद को शांत कराने पहुंचे थे टीआई*

Advertisement
Advertisement

पूरा मामला सारागांव थाना क्षेत्र का है जहां थाना के सामने ही सारागांव थाना प्रभारी से झूमा झपटी मारपीट की घटना सामने आई है,झूमा झपटी में इस कदर बढ़ी की थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव की वर्दी फट गयी दरअसल सारागांव थाना प्रभारी विधानसभा अध्यक्ष के दौरे के दौरान वीआईपी डयूटी पर जाने के लिए निकल रहे थे उसी समय ग्राम सोनियापाठ की सरपंच रुकमणी साहू ओर आरोपी रमेश महंत के बीच थाने में हुई शिकायत को लेकर विवाद हो रहा था दोनो के बीच विवाद को शांत कराने बीच बचाव के लिए थाना प्रभारी पहुंचे थे और आरोपी को समझा रहे थे इसी बीच बात बिगड़ गयी और विवाद मारपीट में बदल गया ।

Advertisement

*अपने ही थाने में पीड़ित बन लिखवाई रिपोर्ट*

Advertisement

जिसके बाद सारागांव थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने आरोपी रमेश महंत के खिलाफ अपने ही थाने में रिपोर्ट लिखवाई, थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मारपीट,शासकीय कार्य मे बाधा धारा (294,506,353,186) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

*महिला सरपंच ओर उसके पति से भी मारपीट का आरोप*

सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम सोनियापाठ की सरपंच रुकमणी साहू ओर उसके पति संजय साहू ने भी आरोपी रमेश महंत के खिलाफ सारागांव थाना में गाली गलौच ओर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है सरपंच पति का कहना है कि रमेश महंत पिछले कई महीनों से पंचायत के मामले में जबरन हस्तक्षेप कर उन्हें धमका रहा है और पैसे की मांग किया करता है इसकीं  शिकायत सारागांव थाने में की गई थी सरपंच पति ने बताया कि सोमवार को बयान के लिए थाने गए थे बयान के बाद  थाने से बाहर निकलते ही आरोपी रमेश महंत उसे मिला और शिकायत को लेकर विवाद करने लगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button