विदेश

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने कहा…नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर के फैसले की समीक्षा जरूरी है

इस्लामाबाद – पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संसद में जो कुछ हुआ, उसकी समीक्षा जरूरी है. पांच सदस्यीय बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. सुनवाई के दौरान पाक सुप्रीम कोर्ट ने पीटीआई के वकील से कहा, यहां राजनीतिक बातें न करें. PPP के वकील ने फुल बेंच की मांग की तो पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको बेंच से आपत्ति हैं, तो हम चले जाएंगे। काबिले गौर है कि पाकिस्तान में रविवार को स्पीकर ने डिप्टी स्पीकर ने इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने संसद को भंग कर दिया। इस मामले पर विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विपक्ष की मांग थी कि है सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच इस मामले पर सुनवाई करें। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को ठुकरा दिया है। लेकिन यह कहा है कि डिप्टी स्पीकर के फैसले की समीक्षा बेहद जरूरी है। (सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अभी जारी है)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button