देश

स्वातंत्र्यवीर सावरकर के जन्मदिन के दिन 28 मई को नए संसद भवन का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री.. कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार

(शशि कोन्हेर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। नए संसद भवन में ही मानसून सत्र होने की संभावना है। भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को मोदी से भेंट कर उनसे इसका उद्घाटन करने का आग्रह किया था। नया संसद भवन ढाई साल से भी कम समय में तैयार हुआ है। आपको बता दें कि इसी दिन स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती भी है।

Advertisement

लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, पीएम मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। संसद का नवनिर्मित भवन जहां एक ओर भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं एवं संवैधानिक मूल्यों को और अधिक समृद्ध करने का कार्य करेगा। वहीं, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन में सदस्यों को अपने कार्यों को और बेहतर तरीके से निष्पादित करने में सहायता मिलेगी।

Advertisement
Advertisement

लोकसभा और राज्यसभा ने पांच अगस्त, 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था। इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का शिलान्यास किया गया। संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। नए संसद भवन के अंतर्गत लोकसभा में 888 सदस्यों और राज्यसभा में 384 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था की गई है। संसद के वर्तमान भवन में लोकसभा में 550, जबकि राज्यसभा में 250 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था है।

Advertisement


संसद की नई इमारत का निर्माण दो साल पहले शुरू हुआ था। नई इमारत राष्ट्र के शक्ति केंद्र सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा है। राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय का निर्माण, प्रधानमंत्री का एक नया कार्यालय व आवास और एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव भी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा पूरी की जा रही इस परियोजना का हिस्सा हैं। संसद की नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस इमारत में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान कक्ष, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान होगा।

Advertisement


यह संयोग ही है कि 28 मई को स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का जन्मदिन भी है। गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि वह गांधी हैं, सावरकर नहीं, जिसकी भाजपा ने कड़ी आलोचना की थी। सावरकर को लेकर भाजपा व कांग्रेस में तीखा टकराव रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button