राजनांदगांव

गाड़ियों में, गोलियों जैसी, भयंकर आवाज के साइलेंसर लगाने वालों पर पुलिस की ने कसी कमर..

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – मोटरसाइकिल के साइलेंसर को परिवर्तित कर बंदूक की गोलिंयों जैसी आवाज निकालने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई का अभियान छेड़ा है।

मोटरसाइकिल के साइलेंसर को अपने मनमाफिक परिवर्तित करा कर उसमें बंदूक की फायरिंग जैसी तेज आवाज निकालने वाले मोटरसाइकिल चालकों की अब खैर नहीं, ऐसे हुड़दंगी मोटरसाइकिल चालकों को सबक सिखाने राजनंदगांव पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है, जिसके तहत साइलेंसर को परिवर्तित कर इस तरह की आवाज निकालने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।


शहर में कुछ युवकों द्वारा काफी तेज रफ्तार से इस तरह की मोटरसाइकिल चलाई जाती है, जिसकी शोर से आम राहगीरों को परेशानी होती है, तो वहीं गोलियों की आवाज सुनकर भय का वातावरण भी निर्मित होता है। कई बार मोटरसाइकिल के पीछे चल रहे हैं लोगों को साइलेंसर से निकलने वाली चिंगारी, तेज आवाज और वायु के दबाव से गिरकर घायल होने का खतरा भी बना रहता है। पुलिस ने अब इन हुड़दंगी मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

Advertisement
Advertisement
प्रज्ञा मेश्राम (एएसपी राजनांदगांव)

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button