बिलासपुर

विधायक का अपमान, किसानों को बोनस वितरण कार्यक्रम छोड़कर बाहर निकल गए, कहा : जनप्रतिनिधि का लगातार हो रहा अपमान

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर किसानों को बोनस राशि वितरण कार्यक्रम प्रार्थना सभा भवन में आयोजित हुआ वहां पर जिला प्रशासन में सभी विधायक सांसद तथा कांग्रेस के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया था लेकिन बैठक व्यवस्था ठीक नहीं होने तथा जिला प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए शहर विधायक शैलेश पांडे कार्यक्रम के बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए और अपनी गाड़ी में बैठ दूसरे कार्यक्रम में चले गए।

Advertisement
Advertisement

दरअसल प्रार्थना सभा भवन में जिला प्रशासन ने जो व्यवस्था की थी उसके मुताबिक बोनस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर को बनाया गया था ।कार्यक्रम स्थल पर बैजनाथ चंद्राकर के आजू बाजू संसदीय सचिव रश्मि सिंह और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे बैठे थे ।जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक तथा विजय केसरवानी बैठे हुए थे। उनके बगल में कलेक्टर सारांश मित्तर थे और सबसे आखरी में शहर विधायक शैलेश पांडे को बैठने के लिए जगह दी गई थी इस तरह यह पहले से तयशुदा लग रहा था कि किसको कहां बिठाना है इस बैठक व्यवस्था को देखकर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए शहर विधायक शैलेश पांडे कार्यक्रम को बीच में छोड़कर बाहर निकल गए। विधायक शैलेश पांडे ने कहा किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है सम्मानजनक व्यवस्था होनी चाहिए। जनप्रतिनिधि अपमानित होकर भला कार्यक्रम में कैसे रह सकता है इसलिए मैं अपनी बात कह कर कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर वापस लौट रहा हूं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button