बिलासपुर

जिले में रेत की अंधाधुंध अवैध खुदाई और तस्करी के आगे घुटने टेकने वाले खनिज अधिकारी अब खंभा नोचने लगे..पत्रकारों से कहा..बाइट मांगोगे, तो पुलिस से कहकर राइट कर दूंगा,

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – खनिज प्रशासन की नाक के नीचे बिलासपुर से लगे सेंदरी गांव में मेन रोड के पास रेत के तस्कर रोज अवैध खुदाई कर 50 और ट्रक और ट्रैक्टर से वेद बेच रहे। हैं। सेंदरी के पास लोफंदी गांव में भी जमकर रेत की अवैध खुदाई और तस्करी हो रही है। उपसंचालक खनिज दिनेश मिश्रा से इस बात की सैकड़ों शिकायतें होने के बाद भी वे इस खनिज चोरी और अरपा नदी में रेत की अंधाधुंध अवैध खुदाई को रोकने में, पूरी प्रशासनिक शक्तियां होने के बावजूद, रहस्यमय ढंग से पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। अब वे अपनी इस नाकामी का बदला “खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे” की तरह उन पत्रकारों से ले रहे हैं, जो बिलासपुर शहर के आसपास सहित पूरे जिले में चल रहे रेत के अवैध गोरखधंधे को लेकर खबरें छाप और दिखा रहे हैं। बिलासपुर शहर के सभी प्रमुख और प्रतिष्ठित समाचार पत्रों समेत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब बिलासपुर में रेत के सौदागरों तथा खनिज और पुलिस विभाग की मिलीभगत से हो रही रेत की अंधाधुंध अवैध खुदाई की खबरें न रहती हों।ऐसी खबरों से खिसियाए उपसंचालक खनिज के द्वारा अब उन पत्रकारों और मीडिया कर्मियों से खुलेआम जो साहसिक बदसलूकी की जा रही है जो उनके पास इस रेत चोरी के मामले को लेकर उनका वर्जन अथवा बाइट लेने पहुंचते हैं। 2 दिन पूर्व बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार और द सेंट्रल न्यूज़ वेब पोर्टल के प्रधान संपादक उस्मान कुरैशी और कान्हा तिवारी उपसंचालक खनिज दिनेश मिश्रा के पास रतनपुर के वार्ड नंबर 10 में खारून नदी के किनारे संचालित क्रशर और पत्थर खनन की लीज से जुड़ी खबर को लेकर उपसंचालक खनिज के पास उनकी बाइट और वर्जन लेने गए। तब पत्रकारों को बाइट देने की बजाय उन्होंने उन्हें धमकी दी कि वे पुलिस में शिकायत कर उन पत्रकारों को राइट कर देंगे। बिलासपुर शहर जिला मुख्यालय होने के साथ-साथ संभाग मुख्यालय भी है। ऐसे में यहां उपसंचालक खनिज के पद पर कार्यरत जिम्मेदार अधिकारी द्वारा पत्रकारों के साथ ऐसा गैर जिम्मेदाराना बर्ताव समझ से परे है। उस्मान कुरैशी द्वारा अपने साथियों के साथ इस मामले की शिकायत कलेक्टर बिलासपुर और संभाग कमिश्नर बिलासपुर से की गई है। इस शिकायत में पूरे मामले की पूरे वाकए की जानकारी देते हुए पत्रकारों ने उनके साथ हुए अपमानजनक बर्ताव और पुलिस की धमकी देने की जानकारी भी दी है। वरिष्ठ पत्रकार उस्मान कुरैशी बिलासपुर प्रेस क्लब के सम्मानित वरिष्ठ सदस्य हैं। ऐसे में उनके उनके द्वारा खनिज अधिकारी दिनेश मिश्रा के बर्ताव को लेकर की गई शिकायत पर कलेक्टर बिलासपुर और कमिश्नर बिलासपुर संभाग उचित तथा न्याय संगत कार्रवाई कर पीड़ित पत्रकारों को न्याय देने और पत्रकारों का सम्मान बरकरार रखने की दिशा में उचित आदेश व दिशा निर्देश देंगे, ऐसी अपेक्षा की जानी चाहिए।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button