गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

छात्रावास में फैली अव्यवस्था व अधीक्षका के खिलाफ, छात्राओं ने की कलेक्टर से शिकायत….कलेक्टर ने समस्याओं को जल्द ही दूर करने का दिया आश्वासन..

Advertisement

(उज्जवल तिवारी ) पेंड्रा – जिले में आदिवासी विभाग के द्वारा संचालित आवासीय छात्रावासों में अनिमितता रुकने का नाम ही नही ले रहा है, शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर छात्रावास में फैली अव्यवस्था और अधिक्षका के खिलाफ कलेक्टर से मुलाकात कर शिकायत किया।

Advertisement
Advertisement

नवनियुक्त कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने छात्राओं की समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है। वहीं पूरा मामला जिला कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नजदीक स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का है, जहां पर रहने वाली छात्राएं बड़ी संख्या में अचानक जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं।

Advertisement

बच्चो ने छात्रावास में पदस्थ अधीक्षका सरिता टोप्पो पर दैनिक उपयोग का सामान नहीं देने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप के साथ खाने को भी मेन्यू के हिसाब से नही देने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में अनिमितता फैली हुई है हर दिन नाश्ते में उन्हें पोहा दिया जाता है, जिसके चलते हमेशा बच्चों के पेट में दर्द भी होने की शिकायत होती है, साथ ही छात्रावास में मेन्यू के अनुसार भोजन भी नही मिलता अंडा चिकन कभी नही दिया जाता जबकि ये सभी चीज मेन्यू में है।

Advertisement

वही बच्चो का आरोप है कि उन्हें कपड़े धोने के लिए साबुन तक देने को अधीक्षका कहती है उनके पास बजट नही है। तो छात्रवास में रहने वाली बच्चियों के कहना है कि मेडम रात में छात्रावास में नही रहती है वहीं जिला कलेक्टर लीना मंडावी ने बच्चो की शिकायत सुनने के बाद ने जांच कर जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। साथ ही मामले में दोषी छात्रावास अधीक्षिका सरिता टोप्पो ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

वही मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

मामले को लेकर छात्रावास अधीक्षिका से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सब आरोप सही नही है।

जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शास्त्री शिव से इस। मामले की चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर कार्यवाही किया जायेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button