छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार चला चली की बेला में…..प्रदेश में भय आतंक और भ्रस्टाचार का बोलबाला : रामसेवक पैंकरा

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर / रविवार को कुछ समय के लिए छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि प्रदेश सरकार चला चली की बेला में है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में भय, आतंक,और भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हो चुके हैं,प्रदेश में बोरा घोटाला से किसान परेशान हैं।नरुआ गरुआ घुरुआ और बाड़ी भी पूरी तरह से भ्रस्टाचार में समा गई है। गौठान तो बने मगर जानवर सड़कों में मर रहे है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनना तय हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नान घोटाले में अगर सरकार के पास कोई सबूत है तो ज़रूर जांच कराए। उन्होंने कहा कांग्रेस की इस सरकार से आम जनता परेशान हो चुकी है क्योंकि यह प्रदेश अपराध का गढ़ बन चुका है। बाटी, गिल्ली, डंडा से कांग्रेसियों को कोई फायदा नहीं होने वाला।

Advertisement
Advertisement

पैंकरा ने कहा कि प्रदेश में जिलों का भूपेश सरकार ने जरूर निर्माण किया है मगर वहां आर्थिक विकास नहीं हो पाया है। जिस गति से 2018 में कांग्रेस को सीटें मिली थी उसी गति में अब कांग्रेस को नुकसान होगा। जनता परिवर्तन के मूड में बैठी हुई है इसेलिए अब ज्यादा समय इनके पास नहीं बचा है। गंगाजल को छूकर सरकार में आने वाले कांग्रेसियों ने प्रदेश के हर वर्ग को ठगा है।

Advertisement

इस समय प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ ट्रांसफर उद्योग चल रहा है जहां कलेक्टर और एसपी तक इससे प्रभावित हो रहे हैं। आदिवासी मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा में बहुमत के आधार पर मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का माहौल बन रहा है दोनों ही प्रमुख दलों में जबरदस्त द्वंद होना तय हैं।

Advertisement

भाजपाइयों द्वारा हर जगह हिन्दू मुस्लिम करने के जवाब में उन्होंने कहा कि जहां धर्म की बात होगी वहां धर्म की ही चर्चा की जाएगी आदिवासी आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से आदिवासी काफी खफा है और इसका खामियाजा उन्हें उठाना ही पड़ेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button