छत्तीसगढ़

राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग से मतपेटी एवं अन्य सामग्री कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची रायपुर…..

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – भारत के 16वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 18 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए मतपेटी एवं अन्य सामग्री नई दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त कर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री दिनेश त्रिवेदी और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल इन्हें लेकर आज शाम आज शाम 7 बजकर 45 मिनट पर नियमित विमान से रायपुर पहुंचे।

राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए नई दिल्ली में मतपेटी और मतदान सामग्री प्राप्त करने के दौरान आवासीय आयुक्त एवं निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। भारत निर्वाचन आयोग से मतपेटी और मतदान सामग्री नई दिल्ली एयरपोर्ट तक और वहां से रायपुर विमानतल तक सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है। रायपुर विमानतल पहुंचने पर मतदान सामग्री को राज्य पुलिस के द्वारा एस्कॉर्ट (Escort) करते हुए विधानसभा भवन स्थित स्ट्रांग-रूम तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है । इन्हें मतदान के लिए निर्धारित तिथि 18 जुलाई तक मतदान प्रारंभ होने के पहले तक स्ट्रांग-रूम में सुरक्षित रख दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button