अम्बिकापुरछत्तीसगढ़

अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन सेवा का शुभारंभ  कल से, रेल मंत्री दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर –दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अम्बिकापुर एवं निज़ामुद्दीन के मध्य 04044/04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा  है । इस ट्रेन का अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से  दिनांक 14 जुलाई, 2022 को सुबह 09.45 बजे विधिवत शुभारंभ किया जाएगा ।

Advertisement


दिनांक 14 जुलाई, 2022 को इस गाड़ी का शुभारंभ श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार एवं सूचना प्रौधोगिकी मंत्री के द्वारा विडियो कान्फ्रेंस से दूरवर्ती झंडी (रिमोट दबाकर) दिखाकर किया जाएगा । शुभारम्भ के अवसर पर अम्बिकापुर में श्रीमती रेणुका सिंह, माननीय राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्री पारस नाथ रजवाड़े, माननीय विधायक/भटगांव उपस्थित रहेंगे ।

Advertisement

दिनांक 14 जुलाई, 2022 को 00864 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन का अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से सुबह 09.30 बजे इस गाड़ी का शुभारंभ किया जाएगा । इस गाड़ी को पहले दिन दिनांक 14 जुलाई , 2022 को स्पेशल के रूप मे चलाया जाएगा । यह गाड़ी बिजुरी 11.50/1155 बजे, अनुपपुर 13.35/12.37 बजे, शहडोल 13.15/13.17 बजे, कटनी मुरवारा 16.00/16.05 बजे, सागर 18.30/18.32 बजे, वीरांगना लक्ष्मी बाई 21.25/221.30 बजे, ग्वालियर 22.30/22.32 बजे, आगरा कैंट 00.25/00.30 बजे, मथुरा 01.10/01.12 बजे एवं निज़ामुद्दीन 04.35 बजे पहुचेगी ।    
            
इस गाड़ी का नियमित परिचालन दिनांक 19 जुलाई, 2022 से किया जाएगा । गाड़ी संख्या 04043/04044 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 जुलाई, 2022 को निज़ामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार को  एवं दिनांक 21 जुलाई, 2022 को अम्बिकापुर  से प्रत्येक गुरुवार को नियमित से परिचालन होगा । जिसकी समय सारणी इस प्रकार है* :-

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button