छत्तीसगढ़बिलासपुर

उसलापुर रेलवे स्टेशन पर टैंकर में लगी आग

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : उसलापुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा हादसा टल गया। शनिवार सुबह 11 बजे  बीटीपीएन/एमवीएए उसलापुर स्टेशन के लाइन नंबर दो पर आई। इस गाड़ी में कार्यरत आन ड्यूटी गार्ड एके स्वर्णकार तथा लोको पायलट विक्रम सिंह द्वारा जांच करने पर पाया गया कि ब्रेकयान से 23 नंबर वैगन एनएफ के रियर साइड का एक पहिया हाट एक्सेल होने के कारण उसके पैड से धुआं निकल रहा है।

Advertisement

जिसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर उसलापुर को दी गई। जिनके द्वारा आरपीएफ उसलापुर की उपस्थिति में फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से पकड़ रहे आग को बुझाया गया। उक्त वैगन को काटकर उसलापुर स्टेशन में स्टेबल किया जा रहा है, जिसमें क्रूड आयल (ब्लैक ऑयल) लोड है। उक्त घटना में कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं है लेकिन हादसा हो सकता था। दरअसल मालगाड़ी में आयल लोड थी।

Advertisement
Advertisement

इसमें एक चिंगारी में तबाही मचाने के लिए पर्याप्त है। इस घटना की जांच भी इसलिए कराई जा रही है, ताकि किसी बाहरी की बदमाशी तो नहीं है। हालांकि अभी तक की जांच ऐसी किसी तरह की खामियां नहीं मिली है। दरअसल इसके लिए रेल प्रशासन खुद जिम्मेदार है। एक तो अधिक से अधिक लदान के चक्कर मे मेंटेनेंस दरकिनार कर दी जाती है। यदि नियमित जांच होती तो इस तरह की बड़ी लापरवाही का खामियाजा नहीं भुगतना पड़ता।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button