बिलासपुर

बापू की कुटिया बुजुर्गों के लिए एक मनोरंजन की नई दुनिया : महापौर

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने के लिए नगर निगम शहर के कई स्थानों पर ‘बापू की कुटिया’ बनाने का कांसेप्ट तैयार किया था। जिसके तहत कंपनी गार्डन में भी 15 लाख रूपये की लागत से एक बापू की कुटिया का निर्माण कराया गया है। महापौर रामशरण यादव ने सोमवार को इसका उद्धाटन किया। इस दौरान शहर के बुजुर्ग बड़ी संख्या में बापू की कुटिया के उद्धाटन में जुटन। कंपनी गार्डन, अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी बापू की कुटिया तैयार हो हो रही है। सबसे पहले कंपनी गार्डन में भी बापू की कुटिया बनाने के लिए काम शुरू कराया गया था जो पूरा हो गया है। सोमवार को इसका उद्धाटन करते हुए महापौर रामशररण यादव ने बताया कि बापू की कुटिया में बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने के लिए यहां कई सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सुबह से लेकर शाम तक कैरम, लुडो, शतरंज व कहानियों की किताबें व समाचार पत्र पढ़कर अपना मनोरंजन करने के तमाम सुविधा यहां मुहईया कराई गई है। नगर निगम ने वृद्धजनों के एकांकीपन को दूर करने शहर के विभिन्न स्थानों में बापू की कुटिया की निर्माण करा रही है। इसमें अधिकतर स्थानों में बापू की कुटिया बनकर तैयार हो गई है, तो कहीं निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शहर का सबसे प्रसिद्ध गार्डन कंपनी गार्डन है। यहां हर रोज सैकड़ो लोग घुमने आते है। ऐसे में यहां बापू की कुटिया का लाभ शहर के वृद्धजनों को मिल सकेंगा। इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, पार्षद श्याम पटेल, बजरंग बंजारे, नगर निगम के जोन कमीश्नर, अधिकारी कर्मचारियों के साथ अन्य लोग मौजूद रहें।

Advertisement
Advertisement

मोपका में 54 लाख के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
महापौर रामशरण यादव ने सोमवार को मोपका वार्ड नंबर 47 में 54 लाख रूपये के विभिन्न काम का भूमिपूजन किया। जिसमें मोपका चौक से आल्हा यादव के घर तक 18 लाख 97 हजार रूपये की लागत से सीसी रोड, स्कूल से मौर्य किरान स्टोर तक 8 लाख 5० हजार रूपये की लागत से सीसी रोड, आल्हा यादव के घर से बंठा के घर तक 22 लाख 38 हजार रूपये में नाली सहित 2 लाख पार्षद निधी के सीसी रोड, पार्षद और महापौर निधी के 5 लाख रूपये से पाईप लाइन विस्तार कार्य के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य अजय यादव, संध्या तिवारी, अमित सिह, साखन दर्वे , नंदनी दर्वे, वार्ड पार्षद विमला यादव आदि मौजूद रहें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button