देश

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर सस्पेंस बरकरार.. कांग्रेस में शामिल होंगे या 2024 तक “ब्रेक” लेंगे

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – पश्चिम बंगाल में अपनी चुनावी रणनीति से तृणमूल कांग्रेस को जबरदस्त जीत दिलाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर इस समय 2 खबरें मीडिया में वायरल हो रही है। इनमें से एक खबर यह है कि प्रशांत किशोर बहुत जल्दी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने, प्रशांत किशोर पार्टी में शामिल करने को लेकर वरिष्ठ पार्टी जनों से राय मशविरा शुरू कर दिया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटोनी और श्रीमती अंबिका सोनी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं ऐसे समय में जब उनके कांग्रेस प्रवेश को लेकर अटकलें लगाई जा रही है… चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से खुद को अलग रखने का निर्णय लिया है। उनके इस फैसले से उन बातों पर विराम लग रहा है जिनमें कहा जा रहा था कि प्रशांत किशोर जल्द अपने लिए कोई राजनीतिक भूमिका फाइनल कर सकते हैं। इस समय उत्तर प्रदेश में बीजेपी पूरे जोश खरोश के साथ सत्ता में बने रहने के लिए तो समाजवादी पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए और कांग्रेस किसी तरह अपना चेहरा बचाए रखने के लिए चुनावी कार्यों में जुटे हुए हैं। प्रशांत किशोर के नजदीकी सूत्रों के अनुसार इस चुनावी रणनीतिकार ने किसी से भी किसी भी प्रकार का नया अनुबंध करने की बजाय आगामी 1 साल तक के लिए ब्रेक लेने का निर्णय लिया है। इन दोनों ही खबरों को देखने के बाद इस बात का इंतजार रहेगा कि आखिर इसमें से कौन सी खबर भविष्य के कैनवास पर सही उतरती है। प्रशांत किशोर, (जैसा कि सुनने में आ रहा है) कांग्रेस में शामिल होते हैं या फिर अपने फैसले के अनुसार 2024 तक के लिए कामकाजमें स ब्रेक पर कायम रहते हैं!!

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button