देश

सांसद वरुण गांधी ने फिर कही ऐसी बात जिससे उन्हें पार्टी से…!!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी ने कहा है कि लखीमपुर खीरी हिंसा को ‘हिंदू सिख लड़ाई’ में बदलने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह न केवल एक अनैतिक और झूठा नैरेटिव है, बल्कि उन दोषों को बनाना और उन घावों को फिर से खोलना खतरनाक है जो एक पीढ़ी को ठीक करने में लगे हैं। हमें छोटे राजनीतिक लाभ को राष्ट्रीय एकता से ऊपर नहीं रखना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह साफ-साफ नहीं बताया कि ऐसे कौन से लोग हैं जो लखीमपुर खीरी की घटना को हिंदू-सिख लड़ाई में बदल रहे हैं।उनके बयानों से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने लखीमपुर खीरी मामले में अपना एक स्टैंड ले लिया है और वे इसकी ही आड़ में भाजपा से किनारा करने का मन बना चुके हैं। भाजपा ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी श्रीमती मेनका गांधी और श्री वरुण गांधी को बाहर का रास्ता दिखा कर यह साफ कर दिया है कि वह भी आने वाली परिस्थितियों में अपने स्थान पर खड़ी रहेगी और इन दोनों की कोई परवाह नहीं करेगी।

Advertisement

पिछले रविवार को प्रदर्शनकारी किसानों की एक रैली के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों और एक स्थानीय पत्रकार सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी।

Advertisement

वरुण गांधी लखीमपुर हिंसा के बाद लगातार हमलावर बने हुए हैं। पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की और किसानों को शहीद कहते हुए श्रद्धांजलि दी।

Advertisement


इसके बाद उन्होंने घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे। बाद में एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि वीडियो बिल्कुल साफ है। हत्या के जरिए प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता। मारे गए किसानों के निर्दोष खून के लिए जवाबदेही होनी चाहिए और अहंकार और क्रूरता का संदेश हर किसान के दिमाग में आने से पहले न्याय दिया जाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button