छत्तीसगढ़बिलासपुर

भीषण ठंड के चलते सरगुजा कलेक्टर ने स्कूलों के समय में किया परिवर्तन…बिलासपुर में भी की जा रही मांग, यहां अभी नन्हे मुन्ने को सुबह-सुबह ठंड में जाना पड़ रहा है स्कूल

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : सरगुजा में भीषण ठंड की आशंका और हर दिन पारे में गिरावट के कारण कलेक्टर सरगुजा श्री कुंदन कुमार ने स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश दिया है। इसके मुताबिक जिन शालाओं में दो पारियों में पढ़ाई होती थी वहां पहली पाली अब सुबह 9:45 से 12:30 तक स्कूल लगेगी वही शनिवार को 12:45 से 4:15 तक कक्षाएं लगेंगी।

इसी तरह दूसरी पाली के स्कूलों में भी समय परिवर्तन किया गया है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर संभाग में भी दिनों दिन ठंड बढ़ती जा रही है। खासकर पेंड्रा गौरेला मुंगेली और बिलासपुर में पारा गिरता चला जा रहा है। इसे देखते हुए बिलासपुर के युवा नेता  राघवेंद्र सिंह ने 2 दिन पहले शासन से मांग की थी कि ठंड को देखते हुए स्कूलों की समय सारणी में परिवर्तन किया जाए।

लेकिन अभी तक जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के द्वारा इस बाबत कोई आदेश निर्देश जारी नहीं किया गया है। जिसके कारण बिलासपुर समेत संभाग के नन्हे-मुन्ने बच्चों को सर्द रातों के साथ ठिठुरन भरी सुबह में स्कूल जाना पड़ रहा है।

इसका उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है। उम्मीद की जानी चाहिए कि बिलासपुर जीपीएम मुंगेली कोरबा रायगढ़ और जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर भी इस दिशा में संवेदनशीलता दिखाते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन पर विचार कर जरूरी निर्देश जारी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button