बिलासपुर

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पुलिस अधिकारियों की
बैठक मे दिखाए सख्त तेवर.. कहा… होली के हुड़दंगियों की खैर नहीं.. पुलिस हवालात में मनेगी हुड़दंग करने वालों की होली.. अपराधियों के साथ नरमी करने वाले प्रभारी नपेंगे

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने बिलासागुड़ी हाल में सभी प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों की क्राइम मीटिंग मैं विभिन्न मसलों पर चर्चा कर निर्देश दिए। आज की बैठक में पुलिस अधीक्षक के तेवर सख्त दिखाई दे रहे थे। उन्होंने बैठक में अफसरों से कहा कि अपराधियों के प्रति नरमी बरतने वाले प्रभारी नप जायेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों से अच्छा व्यवहार करें और उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनकर निराकरण करें। क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने होली के त्यौहार को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग कर सड़कों पर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने और उनकी गाड़ियां जब्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि होली पर हुडदंगियों की खैर नहीं होनी चाहिए। बदमाशों और सार्वजनिक जगहों पर अभद्रता तथा नशा कर उद्दंडता करने वालों की होली पुलिस हवालात में मनेगी। पुलिस अधीक्षक ने आज की बैठक में थानों में लंबित अपराधों शिकायतों मर्ग जांच, गुम इंसान, प्रतिबंधात्मक और विशेष अधिनियम की कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से शांति समिति की बैठक लेकर लोगों से आगामी समय में सौहार्दपूर्ण माहौल में होली और शब ए बरात मनाने की अपील करने को कहा। जीजा अभियान के तहत और कड़ी कार्रवाई कर ड्रग्स के सभी छोटे बड़े सप्लायर्स के नेटवर्क को ध्वस्त करने का निर्देश दिया। वही आदतन अपराधियों की गुंडागर्दी और नए अपराध करते ही कड़ी कार्रवाई तथा पुराने अपराध में मिली जमानत को माननीय न्यायालय से निरस्त कराए जाएंगे। इस माह अपराध को रोकने के लिए फेरी वालों कामगारों और किरायेदारों कि जिले में बड़े पैमाने पर रेंडम तरीके से चेकिंग करने को कहा। वही जमीन और कोयले की अफरातफरी के खेल में शामिल लोगों पर नजर रखने और जुआ सट्टा पर जोरदार कार्रवाई तथा इनसे जुड़े अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल राहुल देव शर्मा गरिमा द्विवेदी रोहित बघेल सहित सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

होली के हुड़दंगियों की खैर नहीं, बदमाशों और सार्वजनिक जगहों पर अभद्रता व नशा कर उदंडता करने वालों की होली पुलिस हवालात में मनेगी।

Advertisement

अपराधियों के प्रति नरमी बरतने वाले प्रभारी नपेगें। आम लोगों से अच्छा व्यवहार और उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनवाई कर निराकरण के दिए निर्देश।

Advertisement

क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आगामी होली के त्योहार को देखते हुए थानों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग कर सड़को पर उत्पात मचाने वालों पर कठोरतम कार्यवाही करने और उनकी गाडियां जप्त करने का दिया निर्देश।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने आज क्राइम मीटिंग लेकर थानों में लंबित अपराधों, शिकायतों, मार्ग जांच, गुम इंसान, प्रतिबंधात्मक और विशेष अधिनियम की कार्यवाहियों की समीक्षा और आवश्यक निर्देश दिए। बढ़ते पॉक्सो, नारकोटिक्स व साइबर अपराधों और उनमें कमजोर विवेचना को देखते हुए कार्यशाला का आयोजन कर विवेचकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। लोक सेवा में शामिल पासपोर्ट हेतु चरित्र सत्यापन के लिए एम-पासपोर्ट का उपयोग और सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण के लिए आई-रेड ऐप में समुचित एंट्री करने को कहा।


एसपी ने इस होली के पूर्व और त्योहारों के दिन हुड़दंगियों, बदमाशों और सार्वजनिक जगहों पर अभद्रता व नशा कर उदंडता कड़ी कार्यवाही की निर्देश दिया। साथ ही थाना प्रभारियों द्वारा शांति समिति की बैठक ले लोगों से आगामी समय में सौहार्दपूर्ण माहौल में होली और शब-ए-बारात मानने की अपील करने को कहा।

निजात अभियान के तहत और कड़ी कार्यवाहियां की जाएगी। ड्रग्स के सभी छोटे-बड़े सप्लायर्स के नेटवर्क को ध्वस्त करने का दिया निर्देश।

जमीन और कोयले के अफरा-तफरी के खेल में शामिल लोगों पर नजर रखने और जुआ-सट्टा पर जोरदार कार्यवाही व इनसे जुड़े अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिया। पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों के गुंडागर्दी, नए अपराध करते ही कड़ी कार्यवाही और पुराने अपराध में मिली जमानत को माननीय न्यायालय से निरस्त कराए जाएंगे।

इस माह अपराध रोकने के लिए फेरी वालों, कामगारों और किरायेदारों की जिले में बड़े पैमाने पर रैंडम तरीके से की चेकिंग करने को कहा। दूसरों विभागो के समन्वय से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर करने के होंगे प्रयास। पहले छोटे-छोटे उपाय जिनसे यातायात सुगम हो सके उन बिंदुओं पर पहले काम करने को कहा।

मीटिंग में एएसपी राजेंद्र जायसवाल, राहुल देव शर्मा, गरिमा द्विवेदी, रोहित बघेल सहित सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

मीटिंग के पूर्व सुबह साढ़े छह बजे पुलिस अधीक्षक ने पुलिस ग्राउंड में अधिकारियों व कर्मचारियों की शुक्रवार की परेड में सलामी ली और इंस्पेक्शन किया। इंस्पेक्शन दौरान पुलिस के डॉग स्कॉड ने जैसे ही सलामी दी, पुलिस अधीक्षक के चेहरे पर मुस्कान तैर गई।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button