बिलासपुर

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं में शुभी ने किया प्रदेश का नाम रोशन…..

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम सामने आ चुके है। 12 वी में बिलासपुर की शुभी शर्मा ने 99.04 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में एक अलग पहचान बनाई है।शुभी अब दिल्ली के किसी कॉलेज में जाकर पढ़ाई करेगी। उसका मकसद आईएएस बनना है।

सरकंडा के इंदिरा विहार में रहने वाले एस ई सी एल में चीफ विजिलेंस ऑफिसर बी पी शर्मा की बेटी शुभी शर्मा ने 12 की परीक्षा में 99.04 प्रतिशत अंक लाकर बिलासपुर ही नही छत्तीसगढ़ का भी मान बढ़ाया है।शुभी ने इस सफलता के लिए अपने माता पिता दादी दादा, अपने टीचर्स और अपने फ्रेंड्स को श्रेय दिया है। शुभी ने बताया वे हर दिन पांच से छह घण्टे पढ़ाई करती थी। मन को साधकर पढ़ाई करना ही हर परीक्षा को पास करने का मूल मंत्र है।

स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद अब शुभी दिल्ली के किसी अच्छे यूनिवर्सिटी में पढ़ने की तैयारी करने जा रही है। इसके साथ ही सिविल सेवा की तरफ जाने के लिए उसने अपना मन बनाया है।

बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है।शुभी के पिता बी पी शर्मा ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि जिस हिसाब से बेटी ने तैयारी की है उसके मुताबिक ही परिणाम आएगा। शुभी के अलावा शहर के ही करन अग्रवाल सहित अन्य मेधावी विद्यार्थियों ने भी शहर का मान बढ़ाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button