बिलासपुर

SSP ने ली सदर बाजार,गोल बाजार व्यापारी संघ की बैठक,सदर बाजार,गोल बाजार हुआ “वनवे”…..आमजनता और व्यापारियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा बाजार परीक्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु सदर बाजार, गोल बाजार एवं सराफा व्यापारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संजय साहू की उपस्थिति में ली गई। इस बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल ने बताया कि आम जनता की सुविधा हेतु सदर बाजार गोल बाजार तथा सराफा व्यापारी संघ के सहयोग एवं समन्वय से यातायात व्यवस्था में सुधार किए जाने संबंधी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तीनों संघ के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। संपूर्ण बाजार परीक्षेत्र की यातायात व्यवस्था में गुणवत्ता सुधार हेतु निर्धारित एजेंडा के अनुसार महत्वपूर्ण चर्चा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा प्रस्तावित किए जाने पर की सिम्स दिशा की ओर से कार आदि वाहन को बाजार की ओर “वन वे” सिस्टम से जाने दिया जावे, जो आगे पार्किंग स्थल में वाहन खड़ी कराई जावेगी, जिसका व्यापारी संघ ने समर्थन किया, इस पर 5 जनवरी 2022 को 11 बजे से इसके अनुसार चार पहिया वाहनों को प्रवेश दिया जावेगा, किंतु इस दौरान कोतवाली चौक की दिशा से चार पहिया वाहन का प्रवेश बाजार क्षेत्र में प्रतिबंधित होगा। इन्हें बाल्मीकि चौक रिवर यू रोड से आगे की ओर भेजा जाएगा।इसी प्रकार सिम्स से कोतवाली चौक तक अब फल आदि के ठेले पूर्णता प्रतिबंधित होंगे जिन पर कड़ाई से कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की जावेगी।बाजार परीक्षेत्र में कुछ व्यापारियों द्वारा अपने दुकान के सामने फुटपाथ पर विक्रय योग्य सामान रख दिया जाता है , इस प्रकार इनके द्वारा इनके दुकान के सामने ठेले आदि में फुटकर व्यापारी कपड़े, चप्पल आदि सामान रखकर यातायात बाधित करते हैं।जिससे दुपहिया वाहन चालक मजबूरी बस अपनी वाहन येलो लाइन के बाहर मुख्य सड़क में खड़ी करते हैं जिससे यातायात बाधित होता है। इस प्रकार की गतिविधि को समाप्त किए जावे।एक सप्ताह उपरांत यातायात पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से व्यापारी संघ के सहयोग व समन्वय से व्यवस्था में सहयोग नहीं करने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही की जावेगी, इसी प्रकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर निगम से आए डिप्टी कमिश्नर एवं जोन कमिश्नर को बाजार में संचालित होने वाले सभी प्रकार के ठेलों को पूर्व की भांति नंबर आवंटित किए जाने कहां गया। बाजार परिक्षेत्र के दुकानदारों के लिए सामान लेकर आने एवं जाने वाले हल्के वाहन ऑटो आदि व्यापारी संघ द्वारा बाजार में आने की अनुमति के संबंध में निर्णय लिया गया,ऐसे वाहन को सड़क के किनारे खड़ी कर 10 से 15 मिनट में खाली करके बाजार क्षेत्र से बाहर भेजा जाए , बैठक में सुरक्षा मापदंडों के लिए व्यापारी संघ से सीसीटीवी कैमरा की जानकारी सदर बाजार , गोल बाजार एवं सराफा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा दी गई , जिससे सही एवं चालू हालत में रखने इसके फोटो की जानकारी समय-समय पर पुलिस को दिए जाने हेतु कहा गया। इसी प्रकार बाजार क्षेत्र की सुरक्षा हेतु सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था व्यापारी संघ द्वारा अपने स्तर पर किए जाने बताया गया, सिम्स तिराहा से लेकर गोल बाजार तक लगने वाले संडे मार्केट की पूरी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई उन्होंने आगामी संडे को पुलिस राजपत्रित अधिकारी सहित थाना प्रभारी कोतवाली के साथ भ्रमण करने एवं इसके शिफ्टिंग के संबंध में चर्चा किए जाने पर व्यापारी संघ द्वारा स्वागत किया गया ताकि आगामी दिनों में इस संबंध में कुछ निर्णय लिया जा सके। बैठक के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा उपस्थित सभी का आभार प्रदर्शन किया गया, इस पर व्यापारी संघ द्वारा बैठक में लिए गए निर्णय पर यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सहयोग समन्वय किए जाने की बात कही गई। आज के इस बैठक में थाना प्रभारी शीतल सिदार नगर निगम बिलासपुर के भूषण पैकर, प्रमिल कुमार शर्मा, शिव बहादुर, गोल बाजार सदर बाजार एवं सराफा व्यापारी संघ के राजेश मिश्रा (अध्यक्ष स्टेशनरी संघ) शांतनु सराफ (बर्तन व्यापारी संघ सदर बाजार) मनीष सराफ (गोल बाजार व्यापारी संघ) सुधीर खंडेलवाल, कृष्ण मोहन पांडे, अतुल दुआ, गिरधारी लाल सराफ,मनीष सराफ,किशोर दयालानी राजू सलूजा, अनिल गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button