छत्तीसगढ़

अच्छी ख़बर : सिटी पेट्रोलिंग टीम(CPT), को एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : नए साल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने जिले में नया प्रयोग करते हुए  सिटी पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है. सफेद रंग की 10 मोटरसाइकिल पर जवान प्रत्येक दिन एक थाने मे घूम कर  सघन पेट्रोलिंग करेंगे, जिनका नेतृत्व उस थाने के थानेदार करेंगे.

सायरन बजाती यह मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र के विभिन्न गलियों, चौक चौराहों में जाकर लोगों के बीच सुरक्षा का भाव पैदा हो और अपराधियों के मन में डर इस उद्देश्य के साथ कार्य करेगी.

एसएसपी पारुल माथुर के इस  नए प्रयोग का  सभी सराहना कर रहे हैं.

सीएसपी सिविल लाइन आईपीएस संदीप पटेल, सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी  और सिटी पेट्रोलिंग टीम सोमवार को पहले दिन जरहाभाटा के मिनी बस्ती का सघन भ्रमण किया.

किसी भी सहायता के लिए पेट्रोलिंग मोटरसाइकिल में  पुलिस कंट्रोल रूम (9479193099)और शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर(9479200382) भी  प्रदर्शित किया गया है.

प्रत्येक दिन एक थाने मे घूमेगी सिटी पेट्रोलिंग टीम :- सीएसपी सिविल लाइन संदीप पटेल ने बताया कि सिटी पेट्रोलिंग टीम भ्रमण के दौरान अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखेगी, वही शांति व्यवस्था में भंग पैदा करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेंगी

एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि सीपीटी टीम के पास गुंडा बदमाशों की लिस्ट भी रहेगी जो इन पर नजर रखेगी, इसके साथ ही किसी भी प्रकार की घटनाओं की सूचना सीपीटी वाहन में लिखे गए नंबर पर दी जा सकती है, विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button