छत्तीसगढ़

इतने यात्री ट्रेनों को फिर किया गया रद्द, यात्रा करने  से पहले जरूर पढ़े यह खबर….

Advertisement

बिलासपुर – रेल यात्रियों के लिए फिर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें अधोसंरचना कार्यो के मद्देनजर 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे 17 से 29 अगस्त तक यात्रियों को सफर करने कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर- मंचेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच एवं हरिदासपुर-धानमन्डल रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन के कार्य के लिए नॉन इंटर लोकिंग का कार्य किया जाएगा जो 17 से 29 अगस्त (13 दिन) तक किया जायेगा।

Advertisement
Advertisement

इसी तरह ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर-अंगुल सेक्शन में रेलवे दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा । यह कार्य 19 से 23 अगस्त, 2023 (05 दिन) तक किया जायेगा। जिसकी वजह से 24 ट्रेनों को रद्द और 4 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।

Advertisement

रद्द होने वाली गाडियां:-
01. दिनांक 20 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Advertisement

02. दिनांक 22 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

03. दिनांक 23, 26 एवं 30 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

04. दिनांक 21, 24 एवं 28 अगस्त, 2023 को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

05. दिनांक 18 एवं 25 अगस्त, 2023 को गाधीधाम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12993 गाधीधाम–पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

06. दिनांक 21 एवं 28 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी- गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

07. दिनांक 20 एवं 27 अगस्त, 2023 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

08. दिनांक 23 एवं 30 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

09. दिनांक 26 अगस्त, 2023 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

10. दिनांक 23 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

11. दिनांक 17, 22, 24 एवं 29 अगस्त, 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20824 अजमेर–पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12. दिनांक 17, 21, 24 एवं 28 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13. दिनांक 20 एवं 27 अगस्त, 2023 को साई नगरसिड़ी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20858 साईनगर सिड़ी-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

14. दिनांक 18 एवं 25 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20857 पूरी-साईनगर सिड़ी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

15. दिनांक 22 अगस्त, 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16. दिनांक 24 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

17. दिनांक 24 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

18. दिनांक 22 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

19. दिनांक 24 अगस्त, 2023 को बलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

20. दिनांक 27 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-

01. दिनांक 16, 19, 20, 23 एवं 26 अगस्त, 2023 को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम हीरा कुंड परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा–विजय नगरम होकर चलेगी ।

02. दिनांक 18, 19, 22, 25, 26 एवं 29 अगस्त, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगड़ा-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी ।

इसी तरह ईस्ट कोस्ट रेलवे में संबलपुर मंडल में दोहरीकरण के कार्य की वजह से 18 से 23 अगस्त तक प्रभावित ट्रेन:-

रद्द होने वाली गाडियां:-
1) दिनांक 18 से 23 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08264 बिलासपुर- टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

2) दिनांक 18 से 23 अगस्त, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

3) दिनांक 19 से 24 अगस्त, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

4) दिनांक 19 से 24 अगस्त, 2023 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08278 रायपुर- टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग चलाने वाली गाडियां:-

1) दिनांक 19 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सरला रोड- संबलपुर सिटी होकर चलेगी ।

2) दिनांक 19 अगस्त, 2023 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर सिटी- सरला रोड होकर चलेगी ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button