बिलासपुर

शुभांगी रॉय ने राष्ट्रीय कथक नृत्य मे प्रथम स्थान प्राप्त किया….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर साई नृत्य निलमय द्वारा आयोजित चार दिवसीय कार्य क्रम प्रणवम 22 का आयोजन किया गया , जिसमे शहर की शुभांगी रॉय कथक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया । शुभांगी ने इससे पूर्व भी जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे भी उन्हें कई पुरुस्कार प्राप्त किये , शुभांगी कक्षा 10 वी की छात्रा है साथ ही कथक नृत्य की शिक्षा भी खैरागढ़ संगीत वि . वि . से प्राप्त कर रही है।

Advertisement

साई नृत्य निलमय द्वारा आयोजित 4 दिवसीय कार्य क्रम प्रणवम 22 का समापन शनिवार को इंदिरा कृषि वि . वि . कोनी के अडोटोरियम में आयोजित किया गया , कोरबा रायगढ़ , भिलाई , रायपुर , सहित सात राज्यो के करीब 500 से अधिक प्रतिभागि शामिल हुए । अंतिम दिवस आयोजित प्रणवम 22 मे कथक , ओडिसी , भरतनाट्यम, सेमीक्लासिकल , कुचीपुडी , मोहनीअटम सहित संगीत के कार्य क्रम आयोजित किये गये

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button