देश

VIDEO : शिवराज बोले, CM नहीं रहो तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सींग..

Advertisement

(शशि कोंन्हेर) : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक VIDEO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कहते नजर आ रहे हैं कि राजनीति भी बड़ा मजेदार क्षेत्र है। इसमें मोदी जी जैसे नेता भी हैं जो देश के लिए जीते हैं।

Advertisement
Advertisement

कई ऐसे भी हैं जो रंग देखते हैं। मुख्यमंत्री रहो तो ऐसे लोग कहते हैं भाई साहब आपके चरण तो कमल के समान हैं। बाद में सीएम नहीं रहो तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सींग…

Advertisement

बताया जाता है कि चौहान रविवार को भोपाल के नीलबड़ इलाके में ब्रह्माकुमारीज के एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि जब हम दूसरों के लिए काम करने का लक्ष्य तय कर लें तो जिंदगी आनंद से भर जाती है।

Advertisement

मुझे अभी भी एक मिनट की फुर्सत नहीं है। मैं लगातार काम में लगा हूं। यह अच्छा हुआ कि थोड़ा राजनीति से हटकर काम करने को मिल रहा है। राजनीति में भी बहुत अच्छे और समर्पित कार्यकर्ता मौजूद हैं।

शिवराज सिंह चौहान आगे कहते हैं कि राजनीति में मोदी जी जैसे नेता है जो देश के लिए जीते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो रंग देखते हैं। मुख्यमंत्री हैं तो भाई साहब आपके चरण तो कमल के समान हैं। कर कमल हो जाते हैं।

चरण कमल हो जाते हैं। बाद में सीएम नहीं रहे तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब हो जाते हैं जैसे गधे के सिर से सींग… शिवराज सिंह चौहान की यह बात सुनकर सभा में ठहाके लगते हैं। खुद शिवराज भी खिलखिला पड़ते हैं। राजनीति बड़ा मजेदार क्षेत्र है।

हाल ही में शिवराज अपने गृह जिले सीहोर पहुंचे थे। इस दौरान कुछ महिलाएं फूट-फूटकर रोने हुए शिवराज से कहने लगी थीं कि आप हमें छोड़कर मत जाइए। वहीं शिवराज सिंह चौहान भी महिलाओं को रोते देख भावुक हो गए थे।

उन्होंने बहनों से कहा था कि मैं आप सबको छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं हमेशा आप सबके साथ हूं। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कहा था कि कई बार राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है। शिवराज का यह बयान भी खूब वायरल हुआ था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button