देश

सावरकर पर राहुल की टिप्पणियों से भड़की शिवसेना, संजय राऊत ने कहा…सावरकर हमारे आराध्य

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को लगातार माफीवीर बताने वाले राहुल गांधी के बयानों से कांग्रेस एक और मुश्किल में घिर गई है। राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद विपक्षी नेताओं की आज एक मीटिंग कांग्रेस ने बुलाई है, जिसमें शामिल होने से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इनकार कर दिया है। संजय राउत ने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली मीटिंग में हम नहीं जाएंगे क्योंकि राहुल गांधी का कहना है कि मैं सावरकर नहीं हूं, मैं गांधी हूं।’ इससे पहले रविवार को ही सावरकर पर लगातार हमने बोलने वाले राहुल गांधी को रविवार को उद्धव ठाकरे ने हिदायत दी थी।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा था कि हम हिंदुत्व विचार वीर सावरकर का अपमान स्वीकार नहीं करेंगे। अब उनके सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी से मिलने की बात कही है। संजय राउत ने सोमवार को कहा कि वह राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उन्हें बताएंगे कि वीर सावरकर का अपने भाषणों में जिक्र न करें और उनके अपमान से बचें। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर हमारे लिए आस्था का विषय हैं और उनका अपमान स्वीकार नहीं कर सकते।

Advertisement

संजय राउत बोले- राहुल गांधी को मिलकर समझाऊंगा

Advertisement

संजय राउत ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि वीर सावरकर हमारे लिए भगवान की तरह हैं। हमारी आस्थान उनके जुड़ी है और उनके अपमान को हम किसी भी हालत में स्वीकार नहीं कर सकते। संजय राउत ने कहा कि मैं राहुल गांधी से वीर सावरकर के मसले पर बात करूंगा। मैं उन्हें बताऊंगा की वीर सावरकर ने क्या बलिदान दिया है। उन्होंन अंडमान निकोबार की जेल में 14 साल बिताए थे। उन्हें काला पानी की सबसे सख्त सजा दी गई थी। संजय राउत ने कहा कि मेरी तरह जो लोग भी जेल गए हैं, वे जानते हैं कि वहां एक दिन भी गुजारना कितना कठिन है।

‘मैंने जेल काटी है, मुझे पता है सावरकर की पीड़ा’

उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि आप एक बार कल्पना ही करके देखिए कि वीर सावरकर को क्या प्रताड़ना झेलनी पड़ी होगी। राहुल गांधी को वीर सावरकर के त्याग और बलिदान के बारे में समझना होगा।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कांग्रेस नेता मेरी बात को गंभीरता से समझेंगे और सावरकर का अपमान किए बिना उनके जीवन और बलिदान को समझेंगे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम वीर सावरकर के लिए माफीवीर जैसे शब्दों के इस्तेमाल का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह सावरकर की छवि पर सवाल उठाकर राहुल गांधी अपना और अपनी इमेज का ही नुकसान कर रहे हैं।

संजय राउत बोले- नफरत पैदा करने वाले हैं राहुल के बयान

संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकालकर अच्छा प्रयास किया था। लेकिन वीर सावरकर का अपमान नफरत पैदा करने वाला है, जो लोग स्वतंत्रता सेनानी के योगदान को देखते हुए उनमें आस्था रखते हैं, वे इससे आहत होंगे। गौरतलब है कि बीते करीब एक साल से शिवसेना की ओर से वीर सावरकर के अपमान पर आपत्ति जताई जाती रही है, लेकिन राहुल गांधी लगातार उन पर हमला बोलते रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी यदि इस मसले पर पीछे नहीं हटते हैं तो फिर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना से कांग्रेस के रिश्ते खराब भी हो सकते हैं

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button