देश

WhatsApp पर ऐसे शेयर करें सेंसिटिव जानकारियां, लीक होने की नहीं होगी फिक्र……

Advertisement

वॉट्सऐप एक पॉपुल चैटिंग ऐप है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। चैटिंग ही नहीं, इस प्लेटफॉर्म पर फाइल-शेयरिंग, कॉलिंग की भी सुविधा मौजूद है।

Advertisement
Advertisement

कई बार यूजर को कुछ सेंसिटिव जानकारियों को भी शेयर करने की जरूरत होती है, ऐसे में वॉट्सऐप पर ऐसी जानकारियों को भेजने से यूजर अक्सर बचते हैं।

Advertisement

वॉट्सऐप पर मिलता है ये प्राइवेसी फीचर
एक बड़े यूजर बेस की अलग-अलग जरूरत को देखते हुए ही वॉट्सऐप पर प्राइवेसी फीचर्स की सुविधा मिलती है। इन्हीं फीचर में से एक व्यू वन्स सेटिंग है।

Advertisement

पहले इस सेटिंग के साथ यूजर का डेटा लीक होने का खतरा था, हालांकि, अब इस फीचर को और बेहतर बना दिया गया है।

वॉट्सऐप पर व्यू वन्स सेटिंग के साथ किसी भी फोटो, वीडियो और अब वॉइस मैसेज को भेजने पर इसे केवल एक ही बार ओपन किया जा सकता है। यानी एक बार ओपन होने के बाद भेजी गई फाइल करप्ट हो जाती है।

इस प्राइवेसी फीचर को लेकर वॉट्सऐप का दावा है कि सेटिंग इनेबल कर भेजे गए डेटा को सेव, फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस सेटिंग के साथ फाइल का स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता है। वॉट्सऐप पर ऐसे भेजें अपना सेंसिटिव डेटा

वॉट्सऐप पर इस सेटिंग (WhatsApp View Once Privacy Setting) के साथ यूजर अपना प्राइवेट डेटा दूसरे यूजर को भेज सकता है। इस सेटिंग के साथ डेटा को किसी तीसरे की नजर में आने से बचाया जा सकता है। इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

सबसे पहले वॉट्सऐप की उस चैट पर आना होगा, जिस पर प्राइवेट और सेंसेटिव डेटा भेजना चाहते हैं।
अब फाइल अटैचमेंट आइकन पर क्लिक कर गैलरी से फोटो-वीडियो को सेलेक्ट कर सकते हैं या वॉइस रिकॉर्ड कर सकते हैं।
अब फाइल भेजने से पहले Add a caption के राइट साइड पर आधे सर्कल के साथ नजर आ रहे वन पर टैप करना होगा।
स्क्रीन पर Photo set To View Once प्रॉम्प्ट शो होगा।
अब इस फोटो, वीडियो या वॉइस मैसेज को ग्रीन ऐरो पर टैप कर सेंड करना होगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button