छत्तीसगढ़

बिलासपुर ब्लू की सीनियर टी 20 टीम घोषित( सीनियर टी -20 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2023-24)…..

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीनियर टी- 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रारंभ 2 सितंबर से किया जाएगा ।सर्वप्रथम प्लेट ग्रुप का मैच खेला जाएगा। जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा चयनकर्ता देवेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र पांडे, शैलेश सैमुअल और अभिनव शर्मा द्वारा बिलासपुर ब्लू की सीनियर T20 टीम घोषित कर दी गई है।

जो इस प्रकार हैं आशीष पांडे ( कप्तान), मोहम्मद शहनवाज हुसैन ( उप कप्तान) , शुभम यादव, अभिषेक सगोरा, हर्ष राठौर, शेख़ साहिल हुसैन, अल्तमस खान, शुभम यादव, जी श्रीकांत, सुयश वस्त्रकार, अनुराग मिश्रा, दीपक बघेल, वासुदेव बरेट, अनुज सिंह, प्रारब्ध वर्मा, हिमांशु सिंह बघेल टीम के कोच भूपेंद्र पांडे और रोहित ध्रुव है।

सर्वप्रथम क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा 27 अगस्त को आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल में सीनियर टी 20 ट्रायल लिया गया , जिसके पश्चात कैंप के लिए सम्भावित खिलाड़ियों का चयन किया गया उसके बाद चयनित खिलाड़ियों के मध्य 4 सलेक्शन मैच कराया गया जिसके पश्चात ही सीनियर टी 20 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच के लिए बिलासपुर ब्लू की टीम घोषित की गई।

चायनित सभी खिलाड़ी 1 सितंबर को अंबिकापुर के लिए रवाना हुए  और बिलासपुर ब्लू का प्रारंभिक सभी मैच अंबिकापुर में खेला जाएगा जिसमें पहला मैच 2 सितंबर को कोरबा के मध्य और दूसरा मैच 4 सितंबर को सरगुजा के मध्य खेला जाएगा।

सभी चयनित खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री,  रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह,  राजेश शुक्ला, कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, सुशांत शुक्ला, अभिषेक सिंह, अभीउदयकांत सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा, सोनल वैष्णव और मोईन मिर्ज़ा ने  सीनियर टी- 20 प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button