बिलासपुर

सी. एम. डी कालेज में निजात के तहत संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण, पुलिस अधीक्षक रहे मुख्य अतिथि

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुरः सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर और पुलिस विभाग जिला बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी. एड सभागार में ‘‘निजात‘‘ नशा मुक्ति अभियान के तहत संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

Advertisement
Advertisement


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित संजय दुबे, अध्यक्ष शासी निकाय सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने किया। इस समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री एस. पी. चतुर्वेदी, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रोटरी क्लब, डॉ. प्रवीण कालवीट, डॉक्टर संजय सिंह, प्रभारी प्राचार्य और डॉक्टर अंजली चतुर्वेदी मंचस्थ थे।
श्री संतोष कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन ने बताया कि बिलासपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा निजात अभियान के तहत नशा न करने हेतु स्कूल, कॉलेज और शहर को जागरूक किया जा रहा है तथा अवैध नशा करने वालों और उसका अवैध कारोबार चलाने वालों को कड़ी सजा दी जा रही है। हमारे विभाग ने गत एक माह में 1000 से अधिक अवैध नशे का धंधा करने वालों को दंडित किया है। उन्होंने अपने जीवन का अनुभव बताया कि नशे से आज पति पत्नी और परिवार के रिश्ते टूट रहे हैं तथा सड़क दुर्घटना या अन्य मौतों में 50 प्रतिशत से अधिक नशा करने वाले होते हैं यह गंभीर चिंता का विषय है। युवा वर्ग देश के भविष्य हैं वे हमारे अभियान से जुड़कर राष्ट्रीय विकास के लिए सकारात्मक विचार का नशा करें। उन्होनें कहां कि अपना नही तो परिवार का ख्याल करो नशा छोड़कर समाज का कल्याण करो।
एस. पी. श्री संतोष कुमार सिंह जी ने कहां कि बिलासपुर शहर में गत वर्षों की तुलना में अपराध कम हुए है। उन्होनें महाविद्यालय के इस प्रयास की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम का आयोजन अन्य महाविद्यालय एवं स्कुलों में होना चाहिए। यह महाविद्यालय तारबहार थाना के साथ मिलकर निजात कार्यक्रम को निरंतर सहयोग देकर सफल बनाने हेतु प्रयासरत् है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय दुबे जी ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहां कि हमारा महाविद्यालय 68 वर्षों से राष्ट्र निर्माण के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है उन्होंने आगे बताया कि महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई के माध्यम से कोटा विकास खंड के 11 बैगा ग्रामों में कई वर्षों से नशा मुक्ति अभियान और जागरूकता अभियान चला रहे हैं इसके लिए महाविद्यालय को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर कई पुरस्कार भी मिल चुके है। महाविद्यालय प्रशासन निजात अभियान के साथ हैं हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि यह अभियान सफल हो।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री एस. पी. चतुर्वेदी जी ने कहा कि समाज सेवी संगठन निजात अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है रोटरी क्लब स्वास्थ्य समाज और शांत समाज के लिए निरंतर प्रयासरत है।
नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर प्रवीण कालवीट जी ने बताया कि मानव स्वास्थ्य पर नशा एक घातक प्रभाव पड़ता है जिससे अकाल मृत्यु और अल्पायू मृत्यू दर बढ़ी है यह चिंतनीय विषय है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह, श्री एस. पी. चतुर्वेदी, सुश्री पूजा कुमारी आई.पी.एस, श्री संदीप पटेल आई.पी.एस., आई.पी.एस. श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डी्रमलैण्ड स्कूल की प्राचार्या का शासी निकाय अध्यक्ष पं. संजय दुबे एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह के द्वारा शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इस संगोष्ठी में जागरुपता लाने के लिए डी्रमलैण्ड स्कूल एवं सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन. एस. एस. इकाई के स्वयंसेवकों ने बहुत आकर्षक और प्रभावी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
संगोष्ठी के पश्चात विजेता छात्र – छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष, प्रभारी प्राचार्य एवं अति विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से पुरुस्कार वितरित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर राजकुमार पंडा, डॉक्टर पी एल चंद्राकर, डॉक्टर के के शुक्ला, डॉ एस पावनी, प्रोफेसर नीलू कश्यप, प्रोफेसर संगीता ताम्रकार आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button