बिलासपुर

संक्रमण दर घटी, तो खुलेंगे स्कूल…..


(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – कोविड मामलों में जिला अभी प्रतिदिन औसत 150 मरीजों के आंकड़े पर है। उम्मीद की जा रही है संक्रमण पर काबू पाने के बाद 10 फरवरी तक जिले में स्कूल कालेज में नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। नयी गाइडलाइन में कहा गया है 5 प्रतिशत से कम संक्रमण वाले राज्यों में स्कूल खोले जा सकते हैं। वीओ – जिन राज्यों में कोरोना केस 5 प्रतिशत से कम हो गए है वहां स्कूल खोले जा सकते हैं। केंद्र ने राज्यों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। हालांकि बच्चों का स्कूल आना अनिवार्य होगा या ऑनलाइन क्लास कर सकते हैं, यह निर्णय लेने का अधिकार राज्य सरकारों पर छोड़ा गया है।

Advertisement


केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया कि राज्य स्थानीय स्थिति के आधार पर स्कूल खोलने का निर्णय ले सकते हैं। बच्चों के स्कूल जाने पर फैसला पेरेंट्स से बात करके होगा। बच्चे यदि स्कूल नहीं आना चाहते हैं तो उपस्थिति को लेकर छूट दी जाए। कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली है और पहले से स्थिति में सुधार आया है। छत्तीशगढ़ में अभी पाजिटिविटी दर 5.85 फीसदी है। दो दिनों पहले ही राज्य सरकार ने स्थिति को देखते हुए सभी कलेक्टर्स को स्कूल कालेज खोलने पर निर्णय लेने कहा है। केंद्र ने शुक्रवार को जारी गाइडलाइंस में निर्देश दिया है कि छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए।

Advertisement
Advertisement


स्कूल में उचित सफाई और स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करें। जहां सोशल डिस्टेंसिंग संभव न हो उन स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे कोई भी कार्यक्रम न करें। सभी छात्रों और कर्मचारियों को फेस मास्क पहनकर स्कूल आना होगा। मिड-डे मील के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बनाना होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button