बिलासपुर

स्व. शेख गफ्फार मेमोरियल ट्राफी फ्लड लाईट क्रिकेट सोसायटी प्रीमियर लीग के फाइनल में, पंजाबी टीम ने की जीत हासिल…..

Advertisement

(प्रदीप भोई) : बिलासपुर – पूर्व बीडीए अध्यक्ष स्व. शेख गफ्फार की स्मृति में फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित स्व. शेख गफ्फार मेमोरियल ट्राफी फ्लड लाईट क्रिकेट सोसायटी प्रीमियर लीग 2022 प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आज पंजाबी समाज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 7 ओवर में 56 रन बनाये और सुदर्शन समाज को 57 रन का लक्ष्य दिया और सटीक गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करते हुये पंजाबी समाज की टीम ने 25 रनो से फाइनल मैच जीतकर स्व. शेख गफ्फार मेमोरियल ट्राफी फ्लड लाईट क्रिकेट सोसायटी प्रीमियर लीग का खिताब प्राप्त किया। मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार पंजाबी समाज के अयानवीर भाटिया को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह, महापौर रामशरण यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, सभापति शेख नजरूद्दीन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी, दैनिक भास्कर के स्टेट हेड विश्वेश ठाकरे, रायपुर दैनिक भास्कर के यशवंत गोहित ने विजेता तथा उपविजता टीम को पुरस्कार बांटे। पंजाबी समाज की विजेता टीम को ट्राफी के साथ 25000 का नगद पुरस्कार दिया गया तथा उपविजेता सुदर्शन समाज को ट्राफी के साथ 11000 का पुरस्कार दिया गया।

Advertisement
Advertisement


इस अवसर पर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा है कि गफ्फार भाई हमेशा दूसरों के लिये जीते रहे गरीबों की मदद की एवं गरीबों के आॅंसू पोंछे उनकी याद को बनाये रखने के लिये इस आयोजन के प्रमुख प्रिंस भाटिया की सराहना कि और कहा कि उनकी यादों को आने वाली पीढ़ी को बताने के लिये यह अच्छा आयोजन कर रहे हैं। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि गफ्फार भाई कौमी एकता के प्रतीक थे वो हमेशा दूसरों के लिये जिये के लिये जिये। इस अवसर पर सभापति शेख नजरूद्दीन गफ्फार भाई को याद कर रो पड़े और कहा कि उनकी यादों को जिंदा रखने आईपीएल से यह आयोजन कम नहीं, मोहब्ब्त का मीना बाजार है यह एकेडमी। इस अवसर पर विश्वेश ठाकरे ने कहा कि गफ्फार भाई का जितना बड़ा कद था उतना बड़ा पद उन्हें नहीं मिला।
आई.जी. बद्रीनारायण मीणा ने आजखिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने दोनों टीम को बधाई दी इस अवसर पर रत्नेश सिंह, राजेश सिंह बिसेन, देवेश गोपाल, डा. वैभव ओत्लवार मौजूद थे।

Advertisement

खेल मैदान में प्रमुख रूप से पार्षद शहजादी कुरैशी, मोती गंगवानी, समीर अहमद, जावेद मेमन, राघवेंद्र सिंह, तौसीफ खान, मोंटी खान, देव रूद्राकर आदि मौजूद रहे। अंपायर के रूप में मुकेश कश्यप, मानस अग्निहोत्री मौजूद थे। मैच का आंखों देखा हाल अख्तर खान एवं देवेंद्र पाठक ने बताया।

Advertisement

डपविजेता का पुररस्कार सुदर्षन समाज को

आज खेले गये फाइनल मैच में पंजाबी समाज तथा सुदर्शन समाज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेता टीम के खिलाड़ी अयानवीर को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया गया। अयान ने प्रतियोगिता में 73 रन बनाये और 6 विकेट लिये। बेस्ट फील्डर अनमोल जुनेजा, बेस्ट विकेट कीपर के अलावा कई पुरस्कार प्रदान किया गया।
हैट्रिक विकेट रूपेश गोलछा, हैट्रिक 4 बंटी, हैट्रिेक 6 प्रिंस भाटिया जिन्होंने लगातार चार छक्के मारे, प्रतियोगिता में अर्धशतक लगाने वाले जतिन, बेस्ट अनुशासित टीम का पुरस्कार बंगाली समाज को दिया गया, फेयर प्ले अवार्ड देवांगन समाज, मोस्ट एनरजेटिक टीम सोनी समाज, बेस्ट टीम का पुरस्कार महाराष्ट्रियन समाज को प्रदान किया गया, इमर्जिंग। प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार पंजाबी समाज के अयानवीर भाटिया को दिया गया, बेस्ट बालर सुखमीत बेस्ट बल्लेबाज जतिन और आज के मैन आफ द मैच का पुरस्कार अगम को दिया गया। लकी ड्रा बबलू मलिंगा को दिया गया।

सभी ने गफ्फार भाई को दी श्रृद्धांजलि

आज समापन अवसर पर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में स्व. शेख गफ्फार को स्मरण करते हुये मोमबत्ती जलाकर मौन श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान फाउंडेशन क्रिकेट मैदान की सभी लाईट बंद कर दी गई। मुख्य अतिथि लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अर्जुन तिवारी, मनोज तिवारी, दैनिक भास्कर के स्टेट हेड विश्वेश ठाकरे, रायपुर दैनिक भास्कर के यशवंत गोहिल समेत दोनों टीम के खिलाड़ी ….. आयोजन समिति के प्रमुख प्रिंस भाटिया आदि ने गफ्फार भाई को याद किया। प्रिंस भाटिया ने बताया कि गफ्फार भाई की याद में फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में 32 समाज के बीच फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह चैथा वर्ष है जिसमें शहर के विभिन्न समाज एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है।


महान शख्शियत थे गफ्फार भाई – प्रिंस भाटिया ने अतिथियों तथा खिलाड़ियों का आभार जताते हुये कहा कि शेख गफ्फार एक महान शख्शियत थे जब तक जिये राजा की तरह जिये। लोगों की जीवन भर सेवा करते रहे। उनके योगदान को नहीं भूला जा सकता। उनके जनाजे में इतनी भीड़ थी यह बताता है कि हमारी यादों में वे हमेशा जीवित रहेंगे इस आयोजन का यही उद्देश्य है। आज सभी सहयोग करने वाले सदस्यों के प्रति भी आभार जताया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button