राजनांदगांव

स्व.राजिंदर पाल भाटिया की श्रद्धाजंलि सभा, सांसद संतोष पांडे, मधुसूदन यादव सहित सभी ने शोक जताया


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव/छुरिया – भाजपा मंडल छुरिया द्वारा जनपद पंचायत सामुदायिक भवन में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें के सांसद सतोष पांडे जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव इस शामिल हुए पुर्व मंत्री रजिन्दर पाल भाटिया के आकस्मिक निधन से भाजपा नेता कार्यकर्ता खुज्जी विधानसभा स्तब्ध हैं। क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रिय नेता का अचानक देहावसन होने से उनकी अतिंम यात्रा में जनसैलाब उमडा हुआ था ।भाजपा मंडल ने शोक सभा का आयोजन किया जिसमें सांसद सतोष पांडे ने कहा कि पूर्व मंत्री रजिन्दर पाल भाटिया सहज सरल सुलभ नेता के रुप में स्थापित थे लोगों से सहजता मेल मुलाकात एक एक कार्यकर्ताओं से लेकर क्षेत्र के लोगों को नाम से जानते थे उनका अचानक हम सब बीच से चला जाना दुखद है लेकिन विधि के विधान के आगे सभी नतमस्तक है।

Advertisement


जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने शोक सभा में कहा भाटिया क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय नेता थे उनका स्थान कोई नही ले सकता उघोगपति से लेकर अमीर गरीब के बीच बहुत ही शालीन नेता सहज सरल मृदभाषी व्यक्तित्व के चलते पूरे जिले में लोकप्रिय थे।क्षेत्र में उनका लगातार जनसंपर्क क्षेत्र के विकास की सोच के साथ काम करने वाले नेता का हमारे बीच से अचानक चले जाना निश्चित ही भाजपा संगठन सहित क्षेत्र की क्षति है जिसकी पूर्ति नही की जा सकती। शोक सभा में मंडल प्रभारी दिलीप वर्मा वरिष्ठ नेता चद्रिका प्रसाद डडसेना गीता साहू सहित क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने नम आखों से श्रदांजलि दी इस शोक सभा स्व. रजिन्दर पाल भाटिया के सुपुत्र जगजीत सिंह भाटिया भरत वर्मा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव गुलाब गोस्वामी गोपाल साहू रोमी भाटिया राधेश्याम शर्मा जगजीत सिंह भाटिया सहित प्रमुख नेता कार्यकताओं श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button